scorecardresearch
 

संसद सत्र की तैयारी में जुटी कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर मंथन करेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं सोनिया गांधी (File Photo: ITG)
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं सोनिया गांधी (File Photo: ITG)

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस सत्र को लेकर विपक्षी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही कांग्रेस अभी से ही एक्टिव हो गई है. संसद सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति क्या हो? यह तय करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज यानी 15 जुलाई को 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर होगी. इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ही करेंगी.

जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में आगामी सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही दोनों सदनों में पार्टी के उपनेता, चीफ व्हिप और व्हिप शामिल होंगे. संसद के आगामी सत्र में बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार है.

यह भी पढ़ें: संसद के मानसून सत्र की तारीख बदली, अब 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के एसआईआर का मुद्दा संसद में उठा सकती है. कांग्रेस भी उन राजनीतिक दलों में शामिल हैं, जिन्होंने चुनाव आयोग की इस कवायद को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और पार्टी के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी इस मामले में पैरवी कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के ऐलान के बाद कांग्रेस ने इस पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मॉनसून सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी, ये है सरकार का प्लान

कांग्रेस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों का मुद्दा भी संसद में उठा सकती है. विपक्षी इंडिया ब्लॉक की पार्टियां जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर भी चर्चा की मांग करती रही हैं. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा भी उठ सकता है. गौरतलब है कि 21 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मॉनसून सत्र 21 अगस्त तक चलना है. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के लिए 13 और 14 अगस्त को संसद के दोनों सदनों में अवकाश रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement