scorecardresearch
 

चीन के बजाय भारत के रेल नेटवर्क पर क्यों दुनिया को यक़ीन?

आज सऊदी अरब और भारत के बीच क्या करार हुए, चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद आंध्र की राजनीति क्या नया मोड़ ले रही है, BJP और JDS के साथ आने से कांग्रेस के लिए क्यों लोकसभा चुनाव टफ़ हो सकता है और आखिर में बात विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की, सुनिए दिन भर में.

Advertisement
X
दिन भर
दिन भर

भारत मंडपम में G20 के सफल आयोजन के बाद आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय बातचीत के लिए दिल्ली में रुके. क्राउन प्रिंस का सेरेमोनियल स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के आपसी हितों से जुड़े मामले पर बातचीत की. पीएम मोदी ने सऊदी को भारत का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया. दोनों देशों के बीच कई मैमोरैंडम भी साइन हुए हैं. प्रिंस सलमान की भारत में दूसरी स्टेट विजिट थी.  इससे पहले वो 2019 में भारत आए थे. वजह भी है इसकी. सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे व्यपारिक साझेदार है. भारत जो कच्चे तेल का आयात करता है, उसका 18 फीसदी हिस्सा तो अकेले सऊदी अरब से आता है. करीब तीस बिलियन डॉलर का व्यापार दोनों देशों के बीच अप्रैल से दिसंबर 2022 में हो चुका है. ज़ाहिरन, इसे आगे बढ़ाने की दिशा में ही आज बातचीत हुई होगी, आज की मुलाकात में क्या ख़ास था, किन चीज़ों को लेकर दोनों देशों के बीच करार हुआ? सुनिए 'दिन भर' में. 

 
अब बात दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश की. यहां आज तेलुगु देसम पार्टी के कार्यकर्ता दिन भर सड़कों पर प्रदर्शन करते नज़र आए. प्रदर्शन की शुरूआत हुई जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दरअसल, 9 सितंबर के दिन CID ने चंद्रबाबू नायडू 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया था. कल उन्हें विजयवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया. और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नायडू को विजयवाड़ा से 200 किमी दूर राजमहेंद्रवरम में राजामुंद्री सेंट्रल जेल भेज गया है. कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक नायडू यहां 23 सितंबर तक रहेंगे. फिर क्या, तेलुगु देसम पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरें, विरोध जताया और नायडू की रिहाई की मांग की. टीडीपी के समर्थन में जनसेना पार्टी भी सामने आई. पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण पुलिस के रोके जाने पर विरोध दर्ज करवाने के लिए ज़मीन पर लेट गए. ये बदले की राजनीति है या करप्शन के ख़िलाफ़ लड़ाई? इस सवाल पर आएंगे लेकिन स्किल डेवलपमेंट स्कैम क्या था, कब हुआ था, तब क्या बखेड़ा हुआ था?  सुनिए 'दिन भर' में.

अभी कुछ महीने पहले कर्नाटक में कांग्रेस ने कमाल कर दिया. डबल इंजन सरकार के विकास के दावे को धता बताते हुए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. बीजेपी भले न बोले लेकिन उन्होंने आत्ममंथन तो किया ही. राज्य में एकला चलो की दुहाई देने वाली पार्टी ने जनता दल सेक्यूलर की तरफ़ हाथ बढ़ाया है. जनता दल सेक्यूलर सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने अगले बरस होने वाले लोकसभा. चुनाव के लिए गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. वोटर्स के लिहाज से अगर समझें तो कर्नाटक में करीब 17 फीसदी आबादी लिंगायत समुदाय की है. और ये समुदाय बीजेपी के ख़ासकर उनके नेता बीएस येदयुरप्पा के कोर वोटर माने जाते हैं. लिंगायत के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी जमात है 15 फीसदी आबादी वाली वोक्कालिगा समुदाय की. ऐसे में, सवाल है कि बीजेपी और जेडीएस का ये साथ राज्य के सामाजिक और राजनीतिक समीकरण को किस तरह बदल देगा, सुनिए 'दिन भर' में.

एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत ने पाक़िस्तान के ख़िलाफ़ विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया ने कल के स्कोर 147 पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवरों में 356 रन बना दिए. विराट कोहली और केएल राहुल - कल के दोनों नॉट आउट बल्लेबाज़ों ने शानदार शतक बनाए. विराट ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 13 हज़ार रन भी पूरे कर लिए. चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल की ये पारी इंडियन टीम मैनजमेंट के लिए ख़ुशखबरी है या सिरदर्द? साथ ही वर्षा प्रभावित इस मैच में पाक़िस्तान के लिए इस टोटल को चेज़ करना कितना मुश्किल रहने वाला है,सुनिए 'दिन भर' में.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement