scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी कर रहा SKM, देशभर के 500 जिलों में होगा आयोजन

SKM की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि "एसकेएम 26 जनवरी, 2024 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा. उम्मीद है कि परेड कम से कम 500 जिलों में आयोजित की जाएगी. एसकेएम किसानों से बड़ी संख्या में परेड में शामिल होने की अपील करता है.

Advertisement
X

26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर एसकेएम 500 जिलों में ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) देश भर के लगभग 500 जिलों में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा. एसकेएम ने कहा कि ट्रैक्टर परेड राष्ट्रीय राजधानी में औपचारिक गणतंत्र दिवस परेड के समापन के बाद आयोजित की जाएगी.

किसानों से शामिल होने के लिए की गई अपील
SKM की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि "एसकेएम 26 जनवरी, 2024 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा. उम्मीद है कि परेड कम से कम 500 जिलों में आयोजित की जाएगी. एसकेएम किसानों से बड़ी संख्या में परेड में शामिल होने की अपील करता है और इसके बाद दिल्ली में औपचारिक परेड का समापन, ट्रैक्टर परेड आयोजित की जाएगी. "परेड में भाग लेने वाले किसान घटक संगठनों के झंडों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएंगे। किसान भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे। ट्रैक्टरों के साथ, अन्य वाहन और मोटरसाइकिलें भी परेड में शामिल होंगी,''

चलाया जाएगा जनजागरण अभियान
20 राज्यों में एसकेएम की राज्य इकाइयां घर-घर जाकर और पत्रक वितरण के माध्यम से पूरे भारत में अगले साल 10-20 जनवरी तक 'जन जागरण' अभियान चलाएंगी. इसमें कहा गया है कि जन अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की "कॉर्पोरेट समर्थक आर्थिक नीतियों को उजागर करना" है. एसकेएम ने भारत भर के किसानों से "सांप्रदायिक और जातिवादी ध्रुवीकरण के माध्यम से लोगों का शोषण और विभाजन करने वाले कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़" को हटाने के लिए अभियान और परेड को सफल बनाने का आह्वान किया है. बयान में कहा गया है कि जब तक केंद्र सरकार सभी मांगें पूरी नहीं कर लेती तब तक संघर्ष तेज किया जाएगा. 

Advertisement

26 जनवरी, 2021 को केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान यूनियनों द्वारा बुलाई गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी किसान पुलिस से भिड़ गए थे. कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए और उसके गुंबदों और प्राचीर पर ध्वजस्तंभ पर धार्मिक झंडे फहरा दिए, जहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement