scorecardresearch
 

राहुल गांधी के मंच से मोदी को अपशब्द, सम्राट चौधरी बोले- PM को बदनाम करना कांग्रेस का धर्म

इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान का एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.

Advertisement
X
अपशब्द मामले में आरोपी कांग्रेस नेता मो. नौशाद. (photo: ITG)
अपशब्द मामले में आरोपी कांग्रेस नेता मो. नौशाद. (photo: ITG)

इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान का एक विवादास्पद वीडियो सामना है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये विवादास्पद वीडियो दरभंगा के सिमरी विठौली का बताया जा रहा है, जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, आजतक से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है और कहां कि मैं ऐसा क्यों करूंगा.

बीजेपी का दावा है कि दरभंगा के सिमरी विठौली में यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं.

पार्टी ने कहा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंडिया ब्लॉक की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, घटनाक्रम के दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद थे या नहीं इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई, क्योंकि वीडियो में काफी ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अभी तक इस कथित वीडियो और बीजेपी के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. आजतक इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता.

बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले के तूल पकड़ते ही बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच कर कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

सम्राट चौधरी ने जताई आपत्ति

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'सनातन को बादाम करना मोदी जी को बदनाम करना इनका धर्म है.

देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा देश का अपमान है. राहुल गांधी अपने आप को राजकुमार समझते है, इनको देश से माफी मांगनी चाहिए.'

माफी मांगें राहुल गांधी: BJP प्रवक्ता

वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला और कहा, 'राहुल गांधी आप मंच पर खड़े होकर जिस तरह की भाषा का प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और करवा रहे हैं, ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है. आपको देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी.'

'जल-जलकर हो जाएंगे खत्म'

उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी का सम्मान पूरा देश और दुनिया करती है, एक गरीब का बच्चा, एक ओबीसी का बेटा प्रधानमंत्री बना है और ये आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है.' उन्होंने कहा कि आप (राहुल गांधी) इसी तरह से जल-जलकर खत्म हो जाएंगे.

कांग्रेस नेता ने आरोपों को किया खारिज

पीएम को अपशब्द कहने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है. हालांकि, आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम लोग का प्रोग्राम हो रहा था...राहुल गांधी आए थे, उनके पीछे-पीछे हम लोगों मुजफ्फरपुर रैली में चले गए थे. हर मंच पर लास्ट में हर कोई चढ़ जाता है और कोई फोटो खिंचवाने लगता है तो कोई कुछ करने लगता है. हम लोग वहां से 15-20 मिनट पहले ही वहां से आगे निकल गए थे. इस वीडियो को हमने ही जारी किया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं.'

उन्होंने दावा किया कि अपशब्द कहने वाला लड़का नाबालिग है. लोगों ने हमें बताया कि लोगों ने उसे इस कृत्य के बाद धक्का भी दिया और समझाया भी है.

'मैं ऐसा क्यों करूंगा'

वहीं, जब उसने पूछा गया कि वीडियो में आप अपशब्द नहीं बोल रहे तो उन्होंने कहा, 'नहीं... नहीं हम लोग तो वहां से आगे चले गए थे. हम ऐसे क्यों करेंगे, मैं 20 साल से पार्टी का सदस्य हूं. मैंने दिल्ली से दो बार चुनाव लड़ा है... मैं ऐसा क्यों करूंगा. इस कार्यक्रम का आयोजन मैंने ही किया था. हम लोगों राहुल के साथ आगे चले गए. मैंने अपना माफीनामा भी जारी कर दिया है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement