Happy Raksha Bandhan Wishes, Messages, Quotes, SMS, Images Happy Raksha Bandhan 2022, Raksha Bandhan Wishes, Messages, Quotes: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है. यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. भाई-बहन के बीच प्यार को दिखाने वाले इस त्योहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और अच्छे जीवन की कामना करती हैं. भाई भी इस मौके पर अपनी बहन को कोई तोहफा भेंट करता है. आज रक्षाबंधन के दिन आप बहन या भाई को शुभकामनाएं दे सकते हैं. नीचे दी गईं Wishes, Messages, Quotes के जरिए से आप उन्हें हैप्पी रक्षाबंधन विश कर सकते हैं.
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकुव की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है!
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं