scorecardresearch
 

अगले सात दिन 6 घंटे बंद रहेगा रेलवे का पीआरएस, ठप रहेंगी सेवाएं

रेलवे अपना सिस्टम अपडेट करने जा रहा है. इसके तहत रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा. शट डाउन (Shut down) की यह प्रक्रिया 6 घंटे के लिए की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे अपना सिस्टम अपडेट करने जा रहा है
  • अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा सिस्टम
  • रात साढ़े 11 से सुबह साढ़े पांच बजे तक सेवाएं ठप

रेलवे अपना सिस्टम अपडेट करने जा रहा है. इसके तहत रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा. शट डाउन (Shut down) की यह प्रक्रिया 6 घंटे के लिए की जाएगी. जो कि रात साढ़े 11 बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक चलेगी. 

रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि रात में सिस्टम अपडेट करने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इस दौरान पीआरएस पर बोझ कम रहता है. वहीं एजेंसी के मुताबिक यह एक्टिविटी 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी. जो कि अगले सात दिन तक चलेगी.

रेलवे अपडेशन की इस प्रक्रिया में ट्रेनों के नंबर को अपडेट करने के साथ ही अपने सिस्टम को भी अपडेट करेगा. 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया 20 और 21 नवंबर तक जारी रहेगी. अपडेशन का यह काम रात 23:30 (साढ़े 11) बजे से सुबह 05:30 बजे तक चलेगा. इस अवधि के दौरान पीआरएस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसे में रेल मंत्रालय ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के प्रयास में मंत्रालय का समर्थन करें. 

Advertisement
Advertisement