scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi disqualified: सांसदी जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे राहुल गांधी

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2023, 10:16 PM IST

सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया है. जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने पर उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाती है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया है. दरअसल, सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से जनप्रतिनिधि कानून की धारा 8 के तहत ये फैसले लिया गया है. उधर, कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर इमरजेंसी बैठक भी की है. इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे.

10:14 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी दोपहर 1 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

Posted by :- akshay shrivastava

वायनाड से सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी शनिवार की दोपहर 1 बजे कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने मीडिया से उनकी पीसी को कवरेज देने की अपील भी की है.

10:11 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी के समर्थन में आई जेडीयू

Posted by :- akshay shrivastava

JDU चीफ LALAN SINGH ने कहा है कि हड़बड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया, इससे स्प्ष्ट है कि केंद्र की बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. इसकी पूरी पटकथा बीजेपी ने लिखी है. सूरत की सत्र न्यायालय के अपील के लिए दिए गए एक महीने के समय को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में भाजपा सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. काश केंद्र की सरकार 81 हजार करोड़ के कॉपरपोरेट घोटाले के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करती. संभव है इसकी जांच की मांग का खामियाजा राहुल गांधी को उठाना पड़ा है.

8:05 PM (2 वर्ष पहले)

AICC की बैठक में राहुल की सांसदी जाने के मुद्दे पर हुआ मंथन

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की सांसदी जाने पर AICC की बैठक हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे.

7:13 PM (2 वर्ष पहले)

संसद की वेबसाइट से हटा राहुल का नाम

Posted by :- akshay shrivastava

संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद लोकसभा की वेबसाइट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम हटाया गया. उन्हें आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
6:26 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने के बाद कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद है. हालांकि, राहुल गांधी खुद इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने केंद्र के फैसले को बताया ऐतिहासिक

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस की. पीसी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सूरत कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. कोर्ट ने साबित किया है कि भारत की लोकतांत्रित व्यवस्था में कोई भी ऊपर नहीं है. कांग्रेस में बहुत बड़े-बड़े और नामी-गिरामी वकील हैं. एक ने तो यह कह भी दिया था कि सजा का ऐलान होते ही संसद की सदस्यता जाएगी. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि गांधी परिवार पर कोई कार्रवाई न हो और उनके लिए अलग से IPC बनाई जाए.

4:43 PM (2 वर्ष पहले)

निडर होकर बोलने की सजा मिल रही: कांग्रेस

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल की सांसदी जाने पर कांग्रेस का बयान आया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु संघवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह निडर होकर बोलते रहे हैं. वह इसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार बौखला गई है. यह सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए नई तरीके खोज रही है.

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल के समर्थन में आया उद्धव ठाकरे का बयान

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. हमारे देश में 'चोर को चोर' कहना अपराध है. यहां चोर और लुटेरे खुले घूम रहे हैं और राहुल गांधी को सजा दे दी गई है. यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. पूरा सरकारी तंत्र इस समय दबाव में है. यह तानाशाही के खात्मे की शुरुआत है. अब लड़ाई को सही दिशा देने का समय आ गया है. 

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल के पास क्या विकल्प?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है. हालांकि, राहुल को अपनी सदस्यता को बचाए रखने के सारे रास्ते बंद नहीं हुए हैं. वो अपनी राहत के लिए हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं, जहां अगर सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर स्टे लग जाता है तो सदस्यता बच सकती है. हाईकोर्ट अगर स्टे नहीं देता है तो फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अगर स्टे मिल जाता है तो भी उनकी सदस्यता बच सकती है. लेकिन अगर ऊपरी अदालत से उन्हें राहत नहीं मिलती तो राहुल गांधी 8 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

Advertisement
2:57 PM (2 वर्ष पहले)

जरूरत पड़ी तो जेल जाएंगे- खड़गे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए. जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे. हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे. 

2:54 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल की संसद सदस्यता रद्द

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी है. राहुल गांधी 2019 में वायनाड से सांसद चुने गए थे.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' वाले बयान को लेकर दायर मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ये बयान दिया था. कोर्ट ने राहुल को 15000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देते हुए सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. इस दौरान राहुल गांधी ऊपरी अदालत में सजा को चुनौती दे सकते हैं. कोर्ट ने अपने 170 पेज के फैसले में कहा है कि आरोपी खुद सांसद (संसद सदस्य) हैं और सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद भी आचरण में कोई बदलाव नहीं आया. 

चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा ने कहा, शिकायतकर्ता ने गवाह के बयान, दस्तावेजी और इलेक्ट्रॉनिक सूबतों के आधार पर मामले को बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है. कोर्ट ने कहा, ''शिकायत केवल इसलिए दर्ज नहीं की गई क्योंकि मोदी समाज या इससे जुड़े लोगों की मानहानि हुई, बल्कि इस वजह से कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की, क्योंकि उन्हें इससे ठेस पहुंची है.'' 

कोर्ट ने फैसल में कहा, ''आरोपी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सरनेम को लेकर देश के आर्थिक अपराधी जैसे नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या से उनकी तुलना की. आरोपी यहां अपना भाषण रोक भी सकता था और इन्हीं लोगों की भाषण में चर्चा कर सकता था, लेकिन आरोपी ने इरादे के साथ मोदी सरनेम वाले वालों का अपमान करने के लिए अपने भाषण में कहा, 'सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों होते हैं.''

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

कोर्ट में किसने क्या दी दलील?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कोर्ट की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. जज ने राहुल को दोषी करार दिया. इसके बाद उनकी सजा पर बात हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, मैंने जो बोला, वो राजनेता के तौर पर बोला. मैं हमेशा देश में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाता रहा हूं. मेरा इरादा गलत नहीं था. 

राहुल के वकील ने जज से अपील की कि उनके बयान से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ऐसे में इस मामले में कम से कम सजा सुनाई जाए. जबकि शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने इस मामले में राहुल गांधी को अधिकतम सजा और जुर्माना देने की मांग की. शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी सांसद हैं और इस तरह का आचरण अच्छा नहीं है. 

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

क्या था राहुल का 4 साल पुराना बयान?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था.

अपनी शिकायत में बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया था कि राहुल ने 2019 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से यह कहकर बदनाम किया कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? पूर्णेश भूपेंद्र पटेल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. वे दिसंबर में सूरत से फिर विधायक चुने गए हैं.

Advertisement
Advertisement