scorecardresearch
 

Puducherry: जब विधायक के घर स्कूटर से रेड मारने पहुंचा नकली ED अधिकारी

लोगों को चूना लगाने के लिए शातिर ठक एक से बढ़कर एक तरकीब सोचते रहते हैं. ऐसा ही एक कारनामा पुडुचेरी में एक ठग ने किया वह विधायक को चूना लगाने के लिए नकली ईडी अफसर बनकर उनके घर पहुंच गया, लेकिन विधायक की चौकन्ना रहने के कारण वह सीधे जेल पहुंच गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पुडुचेरी पुलिस ने एक बेहद शातिर नकली ED (प्रवर्तन निदेशालय) अफसर को गिरफ्तार किया है. यह अफसर एक विधायक के घर पर पहुंचकर उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा मागं रहा था. हालांकि, उसके हाव-भाव से वह विधायक को कहीं से भी ईडी अफसर नहीं लगा. इसके बाद शक होने पर उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस ने नकली ईडी अधिकारी को अरेस्ट कर लिया. फिलहाल पुलिस फर्जी अफसर से पूछताछ कर रही है.

पुडुचेरी पुलिस ने बताया कि खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने कुछ विधायकों से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और उनकी इनकम और प्रॉपर्टी का ब्योरा मांग रहा था. नकली ईडी अफसर पुडुचेरी की औलगारेट विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्दलीय विधायक शिवशंकर के पास पहुंचा था.

किराए पर स्कूटर लेकर पहुंचा

विधायक शिवशंकर ने एजेंसी को बताया कि नकली ईडी अफस उनके घर आया. उसने दावा किया कि वह प्रवर्तन निदेशालय के चेन्नई दफ्तर से है. विधायक ने बताया कि फर्जी अफसर स्कूटर पर आया था. बाद में यह बात भी पता चली की उस स्कूटर को उसने किराए पर लिया था. विधायक के घर पहुंचा नकली अधिकारी उनसे प्रॉपर्टी की डीटेल मांगने लगा.

विधायक ने मांग लिया ID कार्ड

शिवशंकर ने बताया कि उन्हें उस व्यक्ति पर संदेह हुआ और उन्होंने नकली अधिकारी से उसका आईडी कार्ड मांग लिया. पहचान पत्र मांगने पर नकली ईडी अधिकारी ने कहा कि उसके पास आईडी कार्ड नहीं है. जब नकली अफसर से उसके दफ्तर का फोन नंबर मांगा गया तो उसने कहा कि उसके पास ऑफिस का नंबर नहीं है.

Advertisement

7 विधायकों से मिला नकली अफसर

विधायक के दोनों सवालों पर टालमटोल करने के बाद नकली ईडी अधिकारी पर उनका शक और पुख्ता हो गया. उन्होंने तुरंत रेड्डीरपालयम पुलिस को फोन कर मामले के बारे में बताया. पुलिस के आने पर उस शख्स को उनके हवाले कर दिया गया. शिवशंकर ने कहा कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार उर्फ अलवर है. विधायक के मुताबिक अरुण ने पुडुचेरी में कुल सात विधायकों से मुलाकात की है, जिनमें सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement