अयोध्या में कुछ ही देर बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह शुरू हो जाएगा. आज पीएम मोदी और सीएम योगी समेत संत समाज और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न होगा. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को पूरा देश राममय हो गया है. इस मौके पर लोग राम भजन गा रहे हैं और अपने आराध्य के जन्मभूमि में विराजमान होने पर उत्साहित हैं. आज हम आपको इस मौके पर कुछ राम भजनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों से खास अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भार्गवी वेंकटराम द्वारा अपनी मधुर आवाज में गाए मार्मिक तमिल राम भजन को साझा किया था.
इससे पहले पीएम ने शंकर एम, शान, कैलाश खेर, आकृति कक्कड़, शैलेश, हरि शंकर टिबरेवाल और उपेंद्र राय के राम भजन को शेयर किया था. पीएम ने इस राम भजन को साझा करते हुए लिखा, रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं. इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है.
पीएम ने 21 जनवरी को अनुराधा अनुराधा पौडवाल के राम भजन रामलला घर आ गए को साझा किया था. इस भजन को शेयर कर पीएम ने लिखा, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है.
पीएम ने देश के गायकों के साथ-साथ विदेशी गायकों के राम भजन को भी साझा किया है. उन्होंने मॉरीशस परंपरिका राम भजन को साझा कर लिखा, मॉरीशस के अद्भुत लोगों ने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा है और इसमें कथा और भजन के माध्यम से राम भक्ति शामिल है. इतने वर्षों तक इतनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों और भक्ति को फलते-फूलते देखना बहुत अच्छा लगता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी गायकों के भजन के साथ बांग्ला भाषा में गाए पायल कर के भजन को साझा किया है. उन्होंने पायल कर का भजन साझा कर लिखा, पश्चिम बंगाल के लोगों में प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा है. यहां प्रतिष्ठित नजरुल गीति मोनो जोपो नाम है.
पीएम मोदी ने इससे पहले मैथिली ठाकुर के भजन शबरी सवारे रास्ता आयेंगे राम जी को शेयर किया था. उन्होंने इस भजन को साझा कर लिखा,अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है.
पीएम मोदी ने गुयाना के राम भजन को भी शेयर किया था. इस भजन के साझा कर उन्हें लिखा, गुयाना से एक श्री राम भजन है! मैं गुयाना हिंदू धार्मिक सभा को इस प्रयास के लिए और हिंदू संस्कृति और लोकाचार को लोकप्रिय बनाने के उनके अन्य प्रयासों के लिए भी बधाई देता हूं.