scorecardresearch
 

बवाल के बाद किसानों संग चर्चा पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुए

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया है कि किसान संगठनों के साथ अभी बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुए हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान
  • किसानों संग बातचीत के रास्ते बंद नहीं: मंत्री

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान आया है. किसान संगठनों के साथ जारी बातचीत को लेकर प्रकाश जावड़ेकर बोले कि हमने कभी नहीं कहा कि बातचीत के दरवाजे बंद हुए हैं.

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे प्रकाश जावड़ेकर से जब दिल्ली हिंसा पर सवाल हुआ और किसानों संग चर्चा की बात पूछी गई. तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आपने कभी सुना बातचीत के दरवाजे बंद हो गए हैं, जब भी कुछ होगा आपको बताएंगे.’

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर प्रकाश जावड़ेकर की ओर से बयान दिया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हुआ उसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से ही मामले की जानकारी दी जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि कृषि कानून के मसले पर किसान संगठनों और भारत सरकार के बीच करीब एक दर्जन बार बातचीत हो चुकी है. पिछली बैठक में केंद्र सरकार की ओर से साफ कहा गया था कि सरकार का प्रस्ताव मान लिया जाए, उसके अधिक कुछ नहीं हो सकता है. जिसके बाद दोनों ओर से सख्त रुख अपनाया गया. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ था कि अगली बैठक कब होगी, तभी से ही बातचीत के मसले पर संकट के बादल थे.

केंद्र सरकार ने किसान संगठनों के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो मौजूदा कृषि कानूनों को कुछ वक्त तक टालने के लिए तैयार है और सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के फैसले का इंतजार कर सकती है. हालांकि, किसान संगठनों की एक ही मांग था कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं.

बता दें कि किसान संगठनों ने जिस ट्रैक्टर परेड का ऐलान किया था, उसी में बीते दिन जमकर बवाल हुआ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई. इस हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने अभी तक 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement