scorecardresearch
 

तीन ताल में सुनिए बागपत के धुरंधरों से लेकर मोटेरा के संयोग और प्रयोग तक के अर्थ

तीन ताल को आप आज तक रेडियो की वेबसाइट के अलावा ऐपल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट, स्पॉटिफ़ाई और जियो सावन जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर भी सुन सकते हैं.

Advertisement
X
aaj tak radio
aaj tak radio

बातों के बताशे अच्छे लगते हों तो आप सही दुकान पर आए हैं.

कमलेश किशोर सिंह 'ताऊ', पाणिनि आनंद 'बाबा' और कुलदीप मिश्र 'सरदार'- ये तीन तिलंगे हर हफ्ते करते हैं लंबी बतकही, हफ़्ते के सबसे मज़ेदार विषयों पर.

तीन ताल को आप आज तक रेडियो की वेबसाइट के अलावा ऐपल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट, स्पॉटिफ़ाई और जियो सावन जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर भी सुन सकते हैं.

इस एपिसोड में सुनिए-

-  बागपत के धुरंधरों के बहाने भारतीय राजनीति और समाज की नोंक-झोंक

-  मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम से मोदी स्टेडियम तक की यात्रा और इस संयोग और प्रयोग के अर्थ

- सुप्रीम कोर्ट से निकले 'योर ऑनर' और 'माई लॉर्ड' विवाद के बहाने नेताओं, बाबुओं और मालिकान के दुआ-सलाम और आचार-व्यवहार

- राहुल गांधी की केरल यात्रा से आई एक तस्वीर और बयान से छिड़े मछुआरा पॉलिटिक्स और उत्तर-दक्षिण भारत के मुद्दों पर सियासी कोहराम क्यों

Advertisement


और बिज़ारोतेजक स्टोरीज़ में बात- 

मेरठ में शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाले एक लड़के की और गाँव में होने वाले भोज-भात की. और मॉन्‍ब्‍लांक जैसी क़ीमती कलम रखने वाले बिहार के माननीय विधायक जी की.

ये एपिसोड सुनने के लिए प्ले बटन को क्लिक करें-

Advertisement
Advertisement