
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राष्ट्रपति भवन में संपन्न हो गया. नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री शामिल हुए. मोदी सरकार 3.0 में पांच मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को जगह मिली. इसके अलावा 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा लिया.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शपथ ली, ऐसा लगा जैसे होली-दिवाली, सारे त्यौहार आज पूरे हो गए हों.'
मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को होने की संभावना है. बैठक का समय शाम 5 बजे रखा गया है. बैठक पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगा.
मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में संपन्न हो गया. नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में एक-एक कर चुने हुए सांसदो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. किसे मिली कैबिनेट में जगह, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, यहां देखिए पूरी लिस्ट...
कैबिनेट मंत्री
1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन गडकरी
5. जेपी नड्डा
6. शिवराज सिंह
7. निर्मला सीतरमण
8. एस जयशंकर
9. मनोहर लाल खट्टर
10. एचडी कुमारस्वामी
11. पीयूष गोयल
12. धर्मेंद्र प्रधान
13. जीतनारम मांझी
14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
15. सर्वानंद सोनेवाल
16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
17. राम मोहन नायडू
18. प्रह्लाद जोशी
19. जुएल ओरांव
20. गिरिराज सिंह
21. अश्विनी वैष्णव
22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
23. भूपेंद्र यादव
24. गजेंद्र सिंह शेखावत
25. अन्नपूर्णा देवी
26. किरण रिजिजू
27. हरदीप पुरी
28. मनसुख मांडविया
29. जी किशन रेड्डी
30. चिराग पासवान
31. सीआर पाटिल
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
32. राव इंद्रजीत सिंह
33. जितेंद्र सिंह
34. अर्जुन राम मेघवाल
35. प्रतापराव गणपतराव जाधव
36. जयंत चौधरी
राज्य मंत्री
37. जितिन प्रसाद
38. श्रीपद यशो नाइक
39. पंकज चौधरी
40. कृष्णपाल गुर्जर
41. रामदास अठावले
42. रामनाथ ठाकुर
43. नित्यानंद राय
44. अनुप्रिया पटेल
45. वी सोमन्ना
46. चंद्रशेखर पेम्मासानी
47. एसपी सिंह बघेल
48. शोभा करांदलाजे
49. कीर्तिवर्धन सिंह
50. बीएल वर्मा
51. शांतनु ठाकुर
52. सुरेश गोपी
53. एल मुरगन
54. अजय टमटा
55. बंदी संजय
56. कमलेश पासवान
57. भागीरथ चौधरी
58. सतीश दुबे
59. संजय सेठ
60. रवनीत सिंह बिट्टू
61. दुर्गादास सुइके
62. रक्षा खडसे
63. सुकांता मजूमदार
64. सावित्री ठाकुर
65. तोखन साहू
66. राजभूषण चौधरी
67. श्रीपति वर्मा/ श्रीनिवास वर्मा नरसापुरम
68. हर्ष मल्होत्रा
69. नीमूबेन बमभानिया
70. मुरलीधर मोहोल
71. जॉर्ज कुरियन
72. पबित्रा मार्गेरिटा
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता संजय सेठ, सतीश चंद्र दुबे, भागीरथ चौधरी, डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर, भाजपा नेता कमलेश पासवान, अजय टम्टा, डॉ. एल. मुरुगन, वी सोमन्ना, निखिल खडसे, दुर्गा दास उइके, नित्यानंद राय, राजभूषण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी के नेता जुएल ओरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में रूप में शपथ ली. 63 वर्षीय ओरम ने इससे पहले मई 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जनजातीय मामलों के प्रभारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने 2012 से 2014 तक भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, 2009 से 2011 तक ओडिशा राज्य पार्टी अध्यक्ष और 2006 से 2009 तक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पदों पर कार्य किया. 2024 के संसदीय चुनावों में ओरम को ओडिशा के सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप तिर्की के खिलाफ मैदान में उतारा गया था, जुएल ओरम 1,38,808 मतों के अंतर से सीट जीती. ओरम 1998 से 2019 के बीच पांच बार जीत चुके हैं.

मोदी 3.0 में भाजपा नेता अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली. अनुप्रिया पटेल के अलावा, भाजपा नेता शांतनु ठाकुर, बी.एल. वर्मा, रामदास अठावले, शोभा करंदलाजे, पंकज चौधरी, एस.पी. सिंह बघेल, भाजपा नेता कृष्ण पाल और कीर्ति वर्धन सिंह ने एनडीए सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
बीजेपी के सहयोगी दलों में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी शामिल रहे. कुमारस्वामी, मांझी, राजीव रंजन सिंह, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज की है.
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. आंध्र के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से टीडीपी सांसद मोदी कैबिनेट 3.0 में अब तक के सबसे युवा मंत्री हैं. टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे राममोहन नायडू 36 साल के हैं. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू 2014 से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राम मोहन नायडू ने एनडीए गठबंधन में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनकर अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके पिता येरन नायडू 1996 में 39 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे.
राम मोहन नायडू टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे और निवर्तमान लोकसभा में पार्टी के नेता थे. सांसद के तौर पर उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें 2020 में संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शिवसेना नेता प्रतापराव गणपतराव जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके अलावा RLD नेता जयंत चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल ने भी एनडीए सरकार में शपथ ली.
भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ ली. दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का राजनीतिक सफर काफी महत्वपूर्ण रहा है. वे 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए थे और अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न समितियों के सदस्य रहे. सितंबर 2020 से वे उद्योग संबंधी स्थायी समिति के सदस्य थे.
2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से जीते. 2014 के चुनाव में चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधांशु शेखर भास्कर को हराकर सीट जीती थी. पासवान ने 2019 के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भूदेव चौधरी को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी.

रविवार को पीयूष गोयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फिर से शामिल होने वाले चुनिंदा मंत्रियों में से एक बन गए. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले गोयल 2014 और 2019 दोनों में केंद्रीय मंत्री थे. 60 वर्षीय गोयल ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शपथ ली.

भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके अलावा भूपेंद्र यादव, भाजपा नेता जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता मनसुख मंडाविया, हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी है. चुने हुए सांसद एक-एक कर केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री अब तक शामिल हुए हैं.
यहां देखिए लिस्ट
1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन गडकरी
5. जेपी नड्डा
6. शिवराज सिंह
7. निर्मला सीतरमण
8. एस जयशंकर
9. मनोहर लाल खट्टर
10. एचडी कुमारस्वामी
11. पीयूष गोयल
12. धर्मेंद्र प्रधान
13. जीतनारम मांझी
14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
15. सर्वानंद सोनेवाल
16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
17. राम मोहन नायडू
18. प्रह्लाद जोशी
19. जुएल ओरांव
20. गिरिराज सिंह
21. अश्विनी वैष्णव
22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
23. भूपेंद्र यादव
24. गजेंद्र सिंह शेखावत
25. अन्नपूर्णा देवी
26. किरण रिजिजू
27. हरदीप पुरी
28. मनसुख मांडविया
29. जी किशन रेड्डी
30. चिराग पासवान
31. सीआर पाटिल
मोदी सरकार 3.0 में रविवार को भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. किरेन रिजिजू अरुणाचल से आते हैं. वह अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम सीट से सांसद हैं. इस लोकसभा चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. मोदी कैबिनेट में वह 2014 से बने हुए हैं और प्रधानमंत्री की 'Look East Policy' की एक मजबूत कड़ी माने जाते हैं.
मोदी सरकार 3.0 में रविवार को अब तक भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता अन्नपूर्णा देवी, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, प्रहलाद जोशी, भाजपा नेता डॉ. वीरेंद्र कुमार और जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं.
भाजपा के दिग्गज नेता और चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 65 वर्षीय भाजपा नेता को शपथ दिलाई. उन्होंने पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली है.

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से चुनाव जीतकर आए हैं. बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह ने हैट्रिक लगाया है. गिरिराज सिंह ने इस बार 81,480 वोटों से बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार रॉय को हराया. अवधेश कुमार रॉय दूसरे नंबर पर रहे.
भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछले कार्यकाल में अश्विनी वैष्णव के पास रेल मंत्रालय था.
भाजपा नेता जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2019 से भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे नड्डा भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं. इससे पहले वे 2014-19 तक भाजपा सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे.
वरिष्ठ भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल ने आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. असम के पूर्व सीएम ने इस लोकसभा चुनाव में डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वह जेडी(एस) के उन दो उम्मीदवारों में से एक थे जिन्होंने लोकसभा चुनाव जीता. कुमारस्वामी ने मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की.
BJP के नेता एस जयशंकर ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गडकरी ने नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 1,37, 603 मतों के अंतर से हराया.

BJP के नेता और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे 2014 से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को 1,35,159 मतों से हराकर लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट हासिल की.
भारत में चीनी राजदूत Xu Feihong ने X पर लिखा, नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई. आशा है कि चीन और भारत राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बनी सहमति का पालन करते हुए एक सुदृढ़ और स्थिर चीन-भारत संबंध का निर्माण जारी रखेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बिहार के विकास में भी पूरा सहयोग मिलेगा.
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ कैबिनेट के बाकी मंत्री भी शपथ ले रहे हैं.

अपने तीसरे टर्म के लिए नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में शपथ लेंगे.

• 72 मंत्री शपथ लेंगे.
• प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई टीम में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
• कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है. 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक जिसमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं.
• 11 एनडीए सहयोगी मंत्री भी साथ.
• 43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 केंद्र सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
• कई पूर्व सीएम, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी पहुंचे.
भाजपा नेता स्मृति ईरानी भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच गई हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में सभी विदेशी अतिथि आ रहे हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी पहुंचे चुके हैं.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं संवैधानिक कर्तव्य के कारण इस समारोह में शामिल हो रहा हूं. मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा कर्तव्य है...', जब उनसे पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी को बधाई देंगे, तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं मिलूंगा, तो देखूंगा...'
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'आज मेरे लिए बड़ा दिन है, मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. पीएम मोदी का मुझ पर भरोसा मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपनी पूरी मेहनत और क्षमता से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.'
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, 'प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं...'
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए.
किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं आज शाम 7.30 बजे कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लूंगा. इससे पहले मैंने 2014 में 3 बार राज्य मंत्री, 2019 में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 2021 में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. अरुणाचल प्रदेश का शुक्रिया. नरेंद्र मोदी और बीजेपी का शुक्रिया. भारत के लोगों का शुक्रिया. मैं और भी जोश और लगन के साथ देश की सेवा करूंगा.
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली, लेकिन मैं स्वयं केंद्र सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है. जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है.
हमारे नेता एवं मार्गदर्शक नितिन गडकरी जी के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे भेंट कर बधाई दी और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद अपनी भूमिका पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं. ये सभी लोग... कोई नमो ऐप से जुड़ा है, कोई विकसित भारत अभियान से, किसी का प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात में जिक्र हुआ. ये सभी लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए हैं. मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी सांसद था और आज भी सांसद हूं. मैं पहले भी पार्टी का कार्यकर्ता था और पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर ही काम करता रहूंगा.
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में पार्टी नेता जय गल्ला के आवास पर पहुंचे हैं.
ये मंत्री लेंगे शपथ
गुजरात
1.अमित शाह
2.एस जयशंकर
3.मनसुख मंडाविया
4.सीआर पाटिल
5.नीमू बेन बंभनिया
हिमाचल
1.जे पी नड्डा
ओडिशा
1.अश्विनी वैष्णव
2.धर्मेंद्र प्रधान
3.जुअल ओरम
कर्नाटक
1.निर्मला सीतारमण
2.एचडीके
3.प्रहलाद जोशी
4.शोभा करंदलाजे
5.वी सोमन्ना
महाराष्ट्र
1.पीयूष गोयल
2.नितिन गडकरी
3.प्रताप राव जाधव
4.रक्षा खडसे
5.राम दास अठावले
6.मुरलीधर मोहोल
गोवा
1.श्रीपद नाइक
जम्मू-कश्मीर
1.जितेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश
1.शिवराज सिंह चौहान
2.ज्योतिरादित्य सिंधिया
3.सावित्री ठाकुर
4.वीरेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश
1.हरदीप सिंह पुरी
2.राजनाथ सिंह
3.जयंत चौधरी
4.जितिन प्रसाद
5.पंकज चौधरी
6.बी एल वर्मा
7.अनुप्रिया पटेल
8.कमलेश पासवान
9.एसपी सिंह बघेल
बिहार
1.चिराग पासवान
2.गिरिराज सिंह
3.जीतन राम मांझी
4.रामनाथ ठाकुर
5.ललन सिंह
6.निर्यानंद राय
7.राज भूषण
8.सतीश दुबे
अरुणाचल
1.किरन रिजिजू
राजस्थान
1.गजेंद्र सिंह शेखावत
2.अर्जुन राम मेघवाल
3.भूपेंद्र यादव
4.भागीरथ चौधरी
हरियाणा
1.एमएल खट्टर
2.राव इंद्रजीत सिंह
3.कृष्ण पाल गुर्जर
केरल
1.सुरेश गोपी
2.जॉर्ज कुरियन
तेलंगाना
1.जी किशन रेड्डी
2.बंदी संजय
तमिलनाडु
1.एल मुरुगन
झारखंड
1.संजय सेठ
2.अन्नपूर्णा देवी
छत्तीसगढ़
1.तोखन साहू
आंध्र प्रदेश
1.डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी
2.राम मोहन नायडू किंजरापु
3.श्रीनिवास वर्मा
पश्चिम बंगाल
1.शांतनु ठाकुर
2.सुकांत मजूमदार
पंजाब
1.रवनीत सिंह बिट्टू
असम
1.सर्बानंद सोनोवाल
2.पबित्रा मार्गेह्रिता
उत्तराखंड
1.अजय टम्टा
दिल्ली
1.हर्ष मल्होत्रा
सिकंदराबाद से लोकसभा सांसद जी किशन रेड्डी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए माननीय राष्ट्रपति को मेरा नाम सुझाया. आपका मुझ पर भरोसा और विश्वास आपके विकसित भारत के सपने के प्रति मेरे समर्पण को और बढ़ाता है.
केरल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश गोपी आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोलूंगा.'
TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.