देश-दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नए साल पर वर्ल्ड लीडर्स को निशाने पर लिया है. उन्होंने इजरायल-हमास के युद्ध में गाजा पर कार्रवाई का जिक्र किया और पीड़ितों का दर्द याद करने का आग्रह किया. प्रियंका ने कहा, जरा गाजा के भी भाई-बहनों को याद कर लें.
प्रियंका ने एक्स पर लिखा, जैसा कि हम नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि हमारे जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भर जाए. आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं.
'दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देख रहे हैं'
प्रियंका ने आगे कहा, एक तरफ हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, जबकि उनके (गाजा) बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है. दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं. सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं. फिर भी ऐसे लाखों आम लोग हैं जो गाजा में हो रही भयानक हिंसा को समाप्त करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं. बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं. उनमें से एक बनें.
गाजा में ऊंची इमारतें मलबे में बदलीं
बता दें कि आज देश और दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है. कई इलाकों में मिठाई बांटी जा रही है. वहीं, गाजा में 8 अक्टूबर से इजरायल की जवाबी कार्रवाई चल रही है. सबसे पहले फिलिस्तीन समर्थित हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला बोला था. जगह-जगह नरसंहार किया था. कुछ लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. उसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की और हमास के अंतिम लड़ाके को मार गिराने तक युद्ध नहीं रोकने का ऐलान किया है. इस युद्ध में हजारों की संख्या में गाजा में लोग मारे गए हैं. यहां की ऊंची इमारतें अब मलबे के ढेर में बदल गई हैं. बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गए हैं.