scorecardresearch
 

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान भेजने में मददगार शख्स पर भी कसा शिकंजा, पुलिस ने हिरासत में लिया

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन और IT प्रमुख हरकीरत सिंह को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
हरियाणा HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को ज्योति मल्होत्रा की मदद करने के लिए हिरासत में लिया गया
हरियाणा HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को ज्योति मल्होत्रा की मदद करने के लिए हिरासत में लिया गया

Jyoti Malhotra espionage case: हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार को अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन और IT विभाग के प्रमुख हरकीरत सिंह को हिरासत में लिया गया है.

HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को पुलिस ने जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरकीरत ने ज्योति को दो बार पाकिस्तान का वीजा दिलाने में मदद की थी. हरकीरत HSGMC के जरिए पाकिस्तान यात्रा के लिए जत्थों के वीजा का प्रबंध करते थे. इसी के जरिए उसने ज्योति के वीजा का भी प्रबंध किया.

हरकीरत सिंह मुल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र का निवासी है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि HSGMC के भीतर और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क से जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए 'एसेट' बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था संपर्क

यूट्यूबर ज्योति का पाक कनेक्शन! जासूसी में 6 गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार पुलिस ने चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस नेटवर्क के कुल छह आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. शुरुआती खुलासे के मुताबिक, 'दो साल से ज्योति लगातार पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां साझा कर रही थी.' ज्योति दो बार पाकिस्तान गईं और अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवेल विथ जो' की आड़ में पाकिस्तानी अधिकारियों की मदद से जानकारी जुटाती थीं. उनके पाकिस्तान और चीन दौरे की फंडिंग और पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलीभगत की जांच जारी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'हमें सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था, उसपर हमने काम किया. जांच में ज्योति के कई बार पाकिस्तान जाने, वहां पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से संपर्क साधने, देश की संवेदनशील जानकारियां साझा करने और इस काम के लिए विदेशी फंडिंग हासिल करने जैसे पहलूओं पर तफतीश की जा रही है, साथ ही उसके लैपटॉप, मोबाइल और वित्तीय लेन-देन भी खंगाले जा रहे हैं'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement