scorecardresearch
 

गला रेतने की हद तक पहुंचा इंस्टाग्राम का एकतरफा प्यार, चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार पर किया जानलेवा हमला

महिला अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है और जून में कुछ समय के लिए अपने मायके आई थी. तभी कार्तिक उसके घर पहुंचा और परिवार के सामने ही धमकी देने लगा कि वह उससे बात करे और उसका प्रपोजल स्वीकार करे. महिला के पिता ने उसे रोका तो उसने साफ कर दिया कि कार्तिक को वह सिर्फ इंस्टाग्राम से जानती है और वह कोई दोस्त नहीं है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी सेल्वा कार्तिक को हिरासत में ले लिया है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है. (Photo: ITG)
पुलिस ने आरोपी सेल्वा कार्तिक को हिरासत में ले लिया है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है. (Photo: ITG)

बेंगलुरु के HAL इलाके में 17 जुलाई को एकतरफा मोहब्बत का हिंसक अंजाम सामने आया. एक युवक ने चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार का गला रेतने की कोशिश की. आरोपी की पहचान सेल्वा कार्तिक के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के उथांगराई कस्बे का निवासी है. 

बताया जा रहा है कि कार्तिक इंस्टाग्राम पर एक शादीशुदा महिला को देखकर उससे प्यार में पड़ गया था. महिला की ओर से कई बार इनकार करने और चेतावनी देने के बावजूद, वह उसे परेशान करता रहा और यहां तक कि महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दीं.

जून में मायके आई थी महिला

महिला अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है और जून में कुछ समय के लिए अपने मायके आई थी. तभी कार्तिक उसके घर पहुंचा और परिवार के सामने ही धमकी देने लगा कि वह उससे बात करे और उसका प्रपोजल स्वीकार करे. महिला के पिता ने उसे रोका तो उसने साफ कर दिया कि कार्तिक को वह सिर्फ इंस्टाग्राम से जानती है और वह कोई दोस्त नहीं है.

Advertisement

इसके बाद भी कार्तिक ने उसे धमकियां दीं, यहां तक कि यह भी कहा कि अगर वह अपने पति को छोड़कर उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसके पिता और रिश्तेदारों को मार डालेगा. डर के चलते परिवार बेंगलुरु लौट गया.

स्कूटी पर सवार हुए तीनों लोग

17 जुलाई की दोपहर, कार्तिक ने महिला के पिता को फोन कर मल्लेश्वरम स्थित BMTC बस स्टैंड के पास मिलने के लिए बुलाया. पिता अपने भतीजे प्रशांत के साथ स्कूटी पर वहां पहुंचे. कार्तिक ने उन्हें विश्वास में लेकर कहा कि वे तीनों साथ चलकर बातचीत करें. स्कूटी पर प्रशांत बीच में बैठा था और कार्तिक पीछे.

कार्तिक ने पीछे से किया हमला

रास्ते में अचानक कार्तिक ने चाकू निकाला और पीछे से प्रशांत का गला रेत दिया. उसने चिल्लाते हुए कहा कि वह दोनों को मार डालेगा और भाग जाएगा. महिला के पिता ने तुरंत स्कूटी रोक दी और कार्तिक के हमले से किसी तरह बच निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद कार्तिक मौके से चाकू लेकर भाग गया.

मेंटल हेल्थ की जांच कर रही पुलिस
 
प्रशांत को पास के क्लिनिक में प्राथमिक उपचार देने के बाद मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां वह अब ICU में भर्ती है. पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर सेल्वा कार्तिक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है और उसके मानसिक हालात और अपराध की पूरी सच्चाई जानने के लिए जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement