भारत में एक बार फिर कोरोना की दहशत महसूस की जा रही है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है और एक्टिव केस 1010 हो गए हैं. केरल में सबसे अधिक 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. केरल में एक्टिव केस 430 हो गए हैं.
दिल्ली में 100 से अधिक केस
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 से अधिक हो गया है. राजधानी में फिलहाल 104 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, 'कोई पैनिक सिचुएशन नहीं है, जो मरीज एडमिट हुए थे, वे स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.' वहीं नोएडा में भी कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता दिख रहा है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
पटना एम्स में डॉक्टर और नर्स समेत 7 कोरोना पॉजिटिव
बिहार की राजधानी पटना में एम्स अस्पताल से कोरोना के सात मामले सामने आए हैं, जिनमें एक महिला डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनूप के अनुसार, सभी मरीजों का इलाज सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.
राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा, 7 नए केस, अब तक 39 मरीज
राजस्थान में बुधवार को कोविड के सात नए केस सामने आए, जिनमें से पांच अकेले जयपुर से हैं. राज्य में अब तक कुल 39 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
पंजाब: 9 केस, एक एक्टिव मरीज
जनवरी 2025 से अब तक पंजाब में कुल 9 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2 मामले हरियाणा से संबंधित हैं. पंजाब के 7 मामलों में से 5 मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए थे और वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल केवल एक एक्टिव केस मोहाली से है, जो पूरी तरह सामान्य है और उसमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
एक मरीज को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था. वह पहले से ही हेपेटाइटिस बी और पुरानी लिवर की बीमारी से पीड़ित था. दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, मौत का मुख्य कारण उसकी पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं.
पश्चिम बंगाल में भी बढ़े केस, 5 और मरीज पॉजिटिव
बंगाल से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट में राज्य में 5 और मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 12 हो गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही रिपोर्ट भले ही कोरोना की वापसी का संकेत दे रही हों, लेकिन स्वास्थ्य विभागों का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. सभी राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं और एहतियात बरतें.