तेलंगाना के वारंगल जिले में एक सरकारी अस्पताल के परिसर में नवजात शिशु की लाश मिली जिसे आवारा कुत्ते खा रहे थे. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों को नवजात शिशु के शव को खाते हुए देखा जिसके बाद उन्हें भगाया गया.
इस घटना को लेकर अधिकारी ने कहा कि यह साफ नहीं है कि बच्चा जीवित था या उसकी मौत पहले हो गई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची वहां कैसे पहुंची. अधिकारी ने कहा कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने नवजात को अस्पताल में छोड़ दिया था.
वहीं एक अन्य मामले में करीब 20 दिन पहले रायपोल गांव में एक आवारा कुत्ते ने जिस चार साल के लड़के को काट लिया था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़के को लगभग 20 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. उसे घायल अवस्था में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लड़के की मौत कुत्ते के काटने से हुई या उसकी मौत रेबीज से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक चार साल का लड़का जब खेल रहा था उसी दौरान आवारा कुत्ते ने उसे काट लिया. इब्राहिमपटनम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.