scorecardresearch
 

IRCTC: नवरात्रि में यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली, खाने में शामिल होंगी ये चीजें

Vrat Thali in Trains: त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखता है. इसी कड़ी में IRCTC ने नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में व्रत वाली थाली उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इसके तहत 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे आप मंगा सकेंगे व्रत वाली थाली.

Advertisement
X
IRCTC Plans to provide vrat thali in trains (Representational Image)
IRCTC Plans to provide vrat thali in trains (Representational Image)

Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे अपने सभी यात्रियों की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य करता रहता है. फेस्टिव सीजन के दौरान रेलवे एक तरफ जहां स्पेशल ट्रेनें चलाता है तो वहीं,कुछ गाड़ियों के फेरे भी बढ़ाए जाते हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने अब नवारत्रि के मद्देनजर ट्रेन में ही व्रत थाली उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर आईआरटीसी ने निर्देश जारी किए हैं. 

ऐसे ऑर्डर करनी होगी व्रत वाली थाली
IRCTC के इस फैसले से व्रत के दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है. नवरात्रि के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को बिना प्याज-लहसुन और व्रत के नमक वाला खाना उपलब्ध कराया जाएगा. IRCTC ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगा. इस थाली को मंगाने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल कर बुक करना होगा. फिर कुछ ही वक्त के अतंराल पर साफ-सुथरी व्रत की थाली आपकी सीट पर पहुंचा दी जाएगी. इस तरह की व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी.

IRCTC ने क्या कहा?
आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है. इसे ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है. इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है.

Advertisement

IRCTC की इस व्रत की थाली क्या क्या होगा? 

  • 99 रुपये - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही 
  • 99 रुपये- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 
  • 199 रुपये- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी 
  • 250- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा

कब से हैं नवरात्रि?
बता दें, इस बार नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर, सोमवार से शुरू होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. 

 

Advertisement
Advertisement