साल 2008 में आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था. आज मुंबई हमले की बरसी है, इस मौके पर हर कोई उस पल को याद कर रहा है और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर ट्वीट किया और शहीदों को नमन किया.
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन. यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा.
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/OEhpmKMBeI
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर शहीदों को नमन किया, स्मृति ईरानी ने लिखा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 में पाकिस्तान में समंदर के रास्ते आए करीब दस आतंकियों ने हमला किया था. आतंकियों की ओर से मुंबई के ताज होटल, रेलवे स्टेशन, नरीमन प्वाइंट पर हमला किया गया, खुलेआम गोलियां बरसाई गई थीं. इस आतंकी हमले में देश-विदेश के 166 लोगों की मौत हुई थी. हमले में आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी दी गई थी.