
Progress of Monsoon: दक्षिण भारत में मॉनसून कवर होने के बाद ये पश्चिम में गुजरात की सीमा तक पहुंच चुका है और पूर्व में सिक्किम तक पहुंच गया है. हालांकि, बंगाल और बिहार में दस्तक देने से पहले मॉनसून की रफ्तार सुस्त हो गई है. जिसका असर उत्तर और पूर्वी भारत के हिस्सों पर पड़ रहा है. इसके कई राज्य भीषण गर्मी और हीटवेव से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून की धीमी रफ्तार से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है.
धीमा हुआ मॉनसून
मौसम कार्यालय ने कहा है कि हफ्ते के अंत में 19 जून के आस-पास दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. बता दें कि पूर्वानुमान के अनुसार, जून के दो हफ्तों में मॉनसून के कमजोर रहने की उम्मीद थी क्योंकि उत्तरी हिंद महासागर में संवहनी गतिविधि और चक्रवातों के गठन के लिए अनुकूल नहीं था.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: हीटवेव और 44 डिग्री टॉर्चर के बीच आज बदल सकता है दिल्ली का मौसम, IMD ने दी ये गुडन्यूज

दिल्ली-यूपी में कब पहुंचेगा मॉनसून?
माना जा रहा है कि 19 जून तक मॉनसून बंगाल और बिहार में दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही झारंखड में भी मॉनसून इन्हीं दिनों दस्तक दे सकता है. इसके बाद मॉनसून राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड की तरफ बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Heat Wave Updates: झुलसाने वाली गर्मी और मॉनसून की सुस्त रफ्तार.... देश के इस राज्य ने तोड़ा हीटवेव का रिकॉर्ड
सामान्य रफ्तार के मुताबिक, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड को मॉनसून की बारिश 25 जून के बाद मिलती है, वहीं, हिमाचल और कश्मीर की बात करें तो यहां भी बादल 25 जून के बाद ही बरसते हैं. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 29 जून तक बारिश के आसार होते हैं लेकिन इस बार मॉनसून में देरी के चलते तारीखें कुछ आगे बढ़ सकती है.