PM Modi Oath Ceremony Live Streaming: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी अपने गठबंधन दल एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगी. आज शाम 7.15 बजे मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आयोजित होना है, जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह की लाइव कवरेज आप आजतक पर देख सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह कहां देखें
आप नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया समेत तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. वहीं, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी शपथ ग्रहण समारोह लाइव देख सकते हैं. नीचे क्लिक करके देखें लाइव...
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये मेहमान
नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में किस सांसद को कौन सी कैबिनेट दी जाएगी, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में 8,000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. सार्क समेत विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना बना रहे हैं.
एक क्लिक में देखें हर राज्य का सीटवार चुनाव परिणाम
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उन विदेशी नेताओं की सूची जारी की जो आज रविवार शाम को पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. विदेशी नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं.