लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच एक मलयालम एक्टर ने अनुरोध किया है कि किसी भी तरह के चुनाव प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल न किया जाए. टोविनो थॉमस ने कहा कि अगर कोई उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है तो यह उनकी जानकारी या सहमति के बिना है.
मलयालम फिल्म एक्टर टोविनो थॉमस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे किसी भी तरह के चुनाव प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों या उनके साथ की फोटो का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग के SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के लिए केरल के एंबेसडर हैं और उनकी या उनके साथ की किसी फोटो का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है.
लेफ्ट के सोशल मीडिया पेजों पर जमकर हुईं शेयर
उन्होंने लिखा, 'अगर कोई मेरी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मेरी जानकारी या सहमति के बिना है.' त्रिशूर में एलडीएफ उम्मीदवार एडवोकेट वीएस सुनील कुमार ने त्रिशूर में एक मूवी लोकेशन पर टोविनो के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की थीं. हालांकि टोविनो की पोस्ट के बाद उन्होंने तुरंत तस्वीरें हटा दीं. ये तस्वीरें लेफ्ट के सोशल मीडिया पेजों पर जमकर शेयर की जा रही थीं.
क्या बोले फोटो शेयर करने वाले उम्मीदवार?
सुनील कुमार ने कहा कि उनकी टीम को टोविनो के चुनाव आयोग से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी. सुनील कुमार ने कहा, 'हमने तस्वीरों को तुरंत हटा दिया. उन्हें एक साथ फोटो शेयर करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन चुनाव आयोग के SVEEP के लिए केरल के राजदूत के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए हमारी पार्टी के निशान का इस्तेमाल करना सही नहीं है.' इरिंजालाकुडा के मूल निवासी टोविनो त्रिशूर संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं.