नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 'कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ'. दरअसल, उनसे महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था, इस पर उन्होंने ये टिप्पणी की. बता दें कि इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है.
लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए रेलवे के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
लालू के इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि इससे हिंदू धर्म के प्रति आरजेडी की मानसिकता उजागर हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मनोज शर्मा ने कहा कि लालू यादव अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. आरजेडी नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. महाकुंभ को निरर्थक बताने वाले लालू प्रसाद के बयान से हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता उजागर होती है.
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी सुप्रीमो इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही कहा कि लालू यादव ने हमेशा सनातन धर्म पर हमला किया है.सनातन धर्म और उसके धार्मिक नेताओं के प्रति उनके रवैये को लेकर उनकी मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है. इन लोगों ने तुष्टीकरण के लिए अपने मूल्यों को भी त्याग दिया है.
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, ये हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर एक-दूसरे पर गिर गए. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.