scorecardresearch
 

पुलिस ने जारी किए कठुआ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच, रखा 20 लाख का इनाम

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिन्हें आखिरी बार बानी, मल्हार और सियोजधार के ढोक्स इलाकों में देखा गया था. अब जिला पुलिस कठुआ आतंकियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए जनता से मदद मांग रही है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर कठुआ पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच
जम्मू-कश्मीर कठुआ पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच

कठुआ जिले में 8 जुलाई को मचेदी के घने जंगल में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक हमला किया गया था, जिसकी वजह से सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे. शनिवार को कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में देखे गए चार आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं. पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये (प्रत्येक पर 5 लाख) का नकद इनाम दिया जाएगा.

पुलिस ने X पर लिखी पोस्ट
पुलिस ने X पर पोस्ट में कहा कि, 'कठुआ पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी किए, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था. कार्रवाई योग्य जानकारी के लिए प्रत्येक आतंकवादी पर 05 लाख का इनाम रखा गया है. आतंकवादियों की विश्वसनीय जानकारी देने वाले को भी उचित पुरस्कार दिया जाएगा.' 

हर आतंकी के लिए रखा गया 5 लाख रुपये का इनाम
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिन्हें आखिरी बार बानी, मल्हार और सियोजधार के ढोक्स इलाकों में देखा गया था. अब जिला पुलिस कठुआ आतंकियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए जनता से मदद मांग रही है. प्रत्येक आतंकवादी को पकड़ने या उसकी पहचान करने के लिए कोई भी कार्रवाई योग्य जानकारी देने पर ₹5 लाख का इनाम दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने वाले व्यक्तियों को भी उचित पुरस्कार दिया जाएगा. 

Advertisement

जारी किया नंबर
जिला पुलिस कठुआ ने आम जनता से इन आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में जानकारी देने को लेकर अपील की है. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस की सहायता के लिए आगे आएं, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को रोकने में जनता की मदद महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास कोई जानकारी है, तो कृपया निकटतम पुलिस स्टेशन या डायल 100 या 9858034100 पर संपर्क करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement