डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है. कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम पद के दो प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच सकते हैं. हालांकि, शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने कर्नाटक सीएम पद के दोनों दावेदारों डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है. सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले सिद्धारमैया ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर चाहते हैं. विधायकों ने मेरे पक्ष में वोट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, मेरे डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं.
कांग्रेस ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया है, ताकि नाम पर अंतिम मुहर लग सके. माना जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार तक नाम पर फैसला हो जाएगा. हालांकि, पार्टी आलाकमान के लिए शिवकुमार और सिद्धारमैया में से एक को चुनना टेढ़ी खीर माना जा रहा है. सिद्धारमैया 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हालांकि, डीके शिवकुमार का कहना है कि उन्होंने अभी दिल्ली जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और 30 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि सिद्धारमैया ने पावर शेयरिंग फॉर्मूले की भी पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि शुरुआती दो साल वे और अगले तीन साल शिवकुमार को सीएम बनाया जाए.वहीं, शिवकुमार ने इससे इनकार करते हुए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विवाद का भी जिक्र किया है.
भले ही विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर फैसला हाईकमान पर छोड़ा है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि बैठक में कुछ विधायकों ने अपनी निजी राय भी लिखा. कुछ विधायकों ने फैसला हाईकमान पर छोड़ा है. कुछ ने डीके शिवकुमार का नाम लिखा, तो कुछ ने अपनी पसंद सिद्धारमैया को बताया है. जबकि कुछ विधायक जी परमेश्वर और कुछ खड़गे को भी सीएम बनता देखना चाहते हैं. कुछ विधायकों ने एमबी पाटिल का भी नाम रखा है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक दल का नया नेता नियुक्त करने का अधिकार है. यह प्रस्ताव सिद्धारमैया ने रखा था. माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव के साथ ही गेंद खड़गे के पाले में डाल दी है. उधर, सीएम पद के दोनों दावेदार जल्द दिल्ली पहुंच सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं.
बेंगलुरु में रविवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली से भेजे गए तीन पर्यवेक्षक मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार को खड़गे को ये प्रस्ताव देंगे.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी सिर्फ 66 पर सिमट गई. जबकि जेडीएस को 19 सीटें ही मिली हैं.