scorecardresearch
 

Ramayan Yatra: एक साथ करें 12 तीर्थ स्थानों के दर्शन, 17 दिन की होगी ट्रिप, जान लें टूर पैकेज की डिटेल

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी की तरफ से एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस पैकेज का नाम श्री रामायण यात्रा है. जिसमें आपको मर्यादा पुरुषोत्तम राम और देवी सीता के जीवन से जुड़े पवित्र स्थानों (भारत और नेपाल ) पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Advertisement
X
 Ramayan Yatra
Ramayan Yatra

IRCTC की तरफ से एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस पैकेज का नाम श्री रामायण यात्रा है. जिसमें आपको मर्यादा पुरुषोत्तम राम और देवी सीता के जीवन से जुड़े पवित्र स्थानों (भारत और नेपाल ) पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Shri Ramayana Yatra टूर पैकेज है. यह पैकेज 16 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत 28 नवंबर को होगी. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 16 रात और 17 दिनों का होगा. जिसमें अयोध्या, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, सीतामढी, वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज को बुक कर कुल 150 लोग यात्रा कर सकते हैं. जिसमें AC I Coupe 20; AC I Cabin 38; AC II 36; AC III 56) सीट होंगे.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप फर्स्ट AC की टिकट बुक करते हैं तो आपको ट्वीन शेयरिंग में 1,68,420 खर्च आएंगे. 1AC में सिंगल शेयरिंग बुक करने के लिए 1,62,310, ट्वीन शेयरिंग के लिए 1,46,875, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 1,44670 लगेंगे. वहीं, आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 1,32,180 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

Ramayan Yatra

क्या होगा 2 AC का किराया?
2AC में सिंगल शेयरिंग बुक करने के लिए 1,51,010, ट्वीन शेयरिंग के लिए 1,35,575, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 1,33, 370 लगेंगे. वहीं, आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 1,22,880 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या होगा 3AC का किराया?
3AC में सिंगल शेयरिंग बुक करने के लिए 1,09,985, ट्वीन शेयरिंग के लिए 96,475 ट्रिपल शेयरिंग के लिए 94,550 लगेंगे. वहीं, आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 88,380 रुपये खर्च करने होंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से ₹250 काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04  से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8595931047 (मोनिका), 
8287930484 (सुभाश्री), 
8287930032 (अभिषेक),
8882826357 (प्रणीत) 
8287930299 (प्रफुल्ल).

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement