IRCTC Tour Package: नॉर्थ ईस्ट भारत के खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे 'सेवन सिस्टर्स' भी कहा जाता है. यहां के पहाड़ और नदियों के साथ समय बिताने साल भर लाखों पर्यटक आते हैं. अगर आप भी काफी दिनों से यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं और बजट के कारण आप अब तक नहीं जा पाएं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, IRCTC ने नॉर्थईस्ट घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको शिलॉन्ग, काजिरांगा सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
जानें पैकेज डिटेल
इस पैकेज का नाम Essence of northeast group package है. इस पैकेज में आपको चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिनोंग, शिलांग घूमने का मौका मिलेगा. ये पैकेज अक्टूबर के लिए है. यह पैकेज आप किसी भी शनिवार के लिए बुक कर सकते हैं.
कितने दिन की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इसके लिए आपको 26,850 रुपये खर्च करने होंगे. ये ट्रिप अक्टूबर के लिए है. जिसकी शुरुआत गुवाहाटी से होगी.
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
85959936696
8595936690
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी. अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 36,450 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 28,670, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 26,850 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको अलग से 23,680 रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको 17, 440 रुपये लगेंगे.
यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट
वोटर कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट या कोई सरकारी आई कार्ड
यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हो तो आपको पैकेज कॉस्ट का 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. वहीं, 8 से 14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 परसेंट, 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 परसेंट और अगर 4 दिन या इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
इस लिंक से बुक करें पैकेज
यहां चेक करें पैकेज डिटेल