scorecardresearch
 

गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं कश्मीर घूमने का प्लान, IRCTC लाया ये खास टूर पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल्स

Kashmir Tour Package: भारत का स्वर्ग कश्मीर की खूबसूरती को एक बार जरूर देखना चाहिए. गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर घूमने के लिए IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज. जिसकी कीमत 38 हजार 780 रुपये है. आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स.

Advertisement
X
Kashmir Tour Package by IRCTC
Kashmir Tour Package by IRCTC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 रात 8 दिन का होगा टूर पैकेज
  • पैकेज की कीमत 38780 रुपये

Kashmir Tour Package by IRCTC: गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बनाते वक्त मन में कश्मीर जाने की ख्वाहिश भी रहती है. हर कोई भारत का स्वर्ग यानी कश्मीर घूमने की इच्छा रखता है. वहां की खूबसबरत वादियां, कश्मीर की झीलों को एक बार तो देखना बनता है. साथ ही अगर आप कश्मीर घूमें और लेक हाउस में ना रहें, या कोई भी चीज मिस कर दें तो टूर अधूरा सा लगता है.

IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के जरिए घाटी का लुत्फ उठाने की मनोकमना पूरी कर सकते हैं. दरअसल, IRCTC कश्मीर टूर का शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसमें यकीनन आप कश्मीर की कोई भी अद्भुद चीजें मिस नहीं कर पाएंगे. IRCTC ने इस पैकेज का नाम 'Kashmir Delight' रखा है.

आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल्स

कश्मीर का यह टूर पैकेज 7 रात 8 दिन का है. IRCTC ने इस पैकेज की कीमत 38 हजार 780 रुपये रखी है. जिसके अंदर आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, जम्मू घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 20 जून से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए पहली फ्लाइट आपको बगडोगरा श्री-नगर से मिलेगी. फ्लाइट श्री नगर पहुंचते ही यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा, जहां डिनर की पूरी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी.

सुबह के नाश्ते के बाद फ्लाइट सोनमर्ग पहुंचेगी, जहां पूरा दिन घूमने के बाद अगले दिन फ्लाइट गुलमर्ग के लिए रवाना होगी. यहां पूरा दिन घूमने के बाद फ्लाइट पहलगाम के लिए रवाना होगी. पहलगाम के बाद कटरा और फिर जम्मू से होकर बगडोगरा पर फ्लाइट यात्रियों को छोड़ देगी, यहां ये ट्रिप समाप्त हो जाएगी.

Advertisement

पैकेज में ये सुविधाएं होंगी शामिल-

  • बागडोरा - श्रीनगर - जम्मू - बागडोगरा इकोनॉमी क्लास में हवाई टिकट.
  • डीलक्स होटल में ठहरने का इंतजाम होगा.
  • 7 दिनों का नाश्ता और डिनर रहेगा.
  • सभी होटल और परिवहन संबंधित टैक्स IRCTC देगा.
  • टूर मैनेजर की सहायता.

पैकेज में आपको नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं-

  • दिन में दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा.
  • पोटरेज सुविधा, टिप्स, बीमा, शराब, रूम सर्विस, कैमरा चार्ज, टेलीफोन कॉल, हर्बल इन सभी का खर्चा आपको देना होगा.
  • पहलगाम में चंदनवाड़ी की यात्रा अगर आप करना चाहते हैं, हॉर्स राइड, गोंडोला रोपवे राइड के लिए आपको पैसे देने होंगे.
  • प्रवेश शुल्क, गाइड शुल्क.

ऐसे कराएं बुकिंग-

आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रीजनल ऑफिस (IRCTC Ltd., 4D Mandovi Apartments. GNB Road, Ambari. Opp. Rabindra Bhawan, Guwahati 781001. Assam)  में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 9002040072, 6002912335, 8638507592, 9957644166, 9957644161,  9731704869 कॉल कर सकते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement