scorecardresearch
 

IndiGo संकट पर हाई लेवल जांच पूरी... डीजीसीए की कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, बताया क्यों हुई थी गड़बड़ी

DGCA की चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने प्रमुख विमान सेवा इंडिगो की हालिया उड़ान कैंसिल और विवादों की जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है. रिपोर्ट दिल्ली उच्च न्यायालय को सीलबंद कवर में सौंप दिया और इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Advertisement
X
इंडिगो संकट पर डीजीसीए की हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट तैयार (Photo: PTI)
इंडिगो संकट पर डीजीसीए की हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट तैयार (Photo: PTI)

देश की प्रमुख विमान सेवा कंपनी इंडिगो की हाल ही में हुई उड़ान के कैंसिल-देरी और संबंधित विवादों की जांच के लिए गठित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट दिल्ली उच्च न्यायालय को सोमवार को सीलबंद कवर में जमा की गई है.

इस उच्च स्तरीय समिति का नेतृत्व JD जनरल संजय के ब्रम्हाणे कर रहे थे. उन्हें शुरू में 15 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन जांच की गहराई और विस्तृत पहलों को ध्यान में रखते हुए चार दिनों का अतिरिक्त समय भी प्रदान किया गया. समिति को विशेष रूप से इंडिगो की उड़ान रद्दीकरण की घटनाओं, इसके कर्मचारी प्रबंधन और नियामक पहलुओं की जांच का जिम्मा सौंपा गया था.

रिपोर्ट को आम जनता और मीडिया से गुप्त रखा गया है. सूत्रों की माने तो इसे केवल अधिकारियों और मंत्रालय स्तर पर रखा गया है ताकि भविष्य में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और अन्य संबंधित विभाग अब उच्च स्तरीय समिति की जांच रिपोर्ट का गंभीरता से विश्लेषण करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: जाना था दरभंगा, कोलकाता में उतारा... IndiGo की फ्लाइट डायवर्ट, एयरपोर्ट पर हंगामा-नारेबाजी

Advertisement

इस जांच का मकसद इंडिगो की हाल की समस्याओं के कारणों का पता लगाना और विमान सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभावी नीति निर्धारण करना है. उड़ान के कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को उचित राहत और सेवा प्रदान करना भी सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है.

DGCA की यह पहल नागरिक उड्डयन क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती है, जिससे यात्रियों का विश्वास दोबारा स्थापित हो सकेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement