Indian Railways Train Speed: भारतीय रेलवे ने 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे के नए टाइमटेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में 10 मिनट से 70 मिनट तक तेजी आई है. इसके अलावा, 65 जोड़ी यानी 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में बदला गया है.
ट्रेनों की स्पीड में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक, सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिससे एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन के लिए करीब पांच फीसदी अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं.
बता दें कि भारतीय रेलवे ने नया ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल जारी किया है. इसे TRAINS AT A GLANCE या TAG के नाम से भी जाना जाता है. यह नया टाइम टेबल एक अक्टूबर 2022 से लागू हो गया है. रेलवे के नए टाइम टेबिल से सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
ट्रेनों का नया टाइम टेबल भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
समय पर पहुंच रही हैं ट्रेनें
रेल मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए समय की पाबंदी लगभग 84 प्रतिशत रही है, जो 2019-20 के 75 प्रतिशत समय की पाबंदी की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है.