scorecardresearch
 

सर्दियों में घूमना चाहते हैं शिमला-मनाली की बर्फीली वादियां? IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप जनवरी के महीने में शिमला-मनाली की बर्फीली वादियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की टूरिस्ट जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package (Representational Image)
IRCTC Tour Package (Representational Image)

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC वक्त-वक्त पर देश-विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. किफायती कीमतों पर आपको देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब IRCTC चंडीगढ़, शिमला और मनाली घूमने का मौका दे रहा है. नए साल में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस पैकेज के तहत बुकिंग करा सकते हैं. 

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?
इस पैकेज की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होगी. आप अगर इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआत 8 जनवरी, 2023 से होगी. 7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत आपको थर्ड एसी में सफर करना होगा. 

रविवार को आप अजमेर से ट्रेन पकड़ेंगे. इसके बाद सोमवार को आप चंडीगढ़ पहुंचेंगे. चंडीगढ़ पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे. इसके बाद होटल में थोड़ा आराम करने के बाद आपको रॉक गार्डन, रोज़ गार्डन, सुखना झील घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप नाव की सवारी करते हैं तो इसका किराया आपको खुद भरना होगा. इसके बाद आपको सोमवार की रात चंडीगढ़ में बितानी होगी. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको कार द्वारा शिमला ले जाया जाएगा.

Advertisement

शिमला पहुंचते ही आप होटल मे चेक इन करेंगे. इसके बाद थोड़ा आराम करने के बाद आपको शिमला में अलग-अलग टूरिस्ट स्थान घूमने का मौका मिलेगा.रात को आप शिमला में ही रुकेंगे. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप मनाली के लिए निकलेंगे. शनिवार की सुबह मनाली में नाश्ता करके आपको वापस चंडीगढ़ लाया जाएगा. चंडीगढ़ स्टेशन से आपको वापस अजमेर छोड़ा जाएगा. 

पैकेज में ये सेवाएं होंगी शामिल
गरीबरथ थर्ड एसी का टिकट, चंडीगढ़, शिमला में एक-एक रात का होटल स्टे, मनाली में तीन रात का होटल स्टे और ब्रेकफास्ट. लंच और डिनर के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा. शिमला, मनाली, चंडीगढ़ में टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए गाड़ी का किराया भी IRCTC के पैकेज में शामिल होगा. 

कितना होगा किराया? 
पैकेज की कीमत की शुरुआत 50,585 रुपये प्रति व्यक्ति से है. हालांकि, अलग-अलग कार की बुकिंग पर अलग-अलग कीमतें आपको देनी होंगी. पैकेज के किराय की डिटेल नीचे दी गई हैं. 

Tour Package Price
IRCTC Tour Package Price

अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप जयपुर स्थित IRCTC के रीजनल ऑफिस में जाकर बुकिंग करा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement