रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल द्वारा चलाई जा रही रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाया गया है. इसी तरह दानापुर मंडल के दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनों की अवधि को विस्तार करते हुए सितंबर माह 2024 तक कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनके परिचालन अवधि में विस्तार का फैसला लिया है.
ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 04 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 3AC का 03 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC का 01 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.