scorecardresearch
 

Indian Railways: रेल यात्रियों को राहत, घटाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानें कितने हुए रेट

दिवाली और छठ पर्व के बीच आने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए थे. एक प्लेटफॉर्म टिकट की दर 50 रुपये कर दी गई थी. अब रेलवे ने त्योहार के बाद एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट घटा दिए हैं. तौर पर 10 रुपये प्रति व्यक्ति वसूला जाएगा.

Advertisement
X
Indian Railways News.
Indian Railways News.

रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पर एक बार फिर बड़ी राहत दी है. बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाने के निर्णय को वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकट की दर तय करने का अधिकार डीआरएम से वापस ले लिया गया. बीते दिनों प्लेटफार्म टिकट की दर कई बड़े स्टेशनों पर 30 से 50 रुपये तक कर दी गई है. इस फैसले का भारी विरोध हुआ था. अब रेलवे ने ये निर्णय वापस ले लिया है.

दिवाली और छठ त्योहार के वक्त बढ़े थे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही थी. यात्रियों के अलावा अतिरिक्त भीड़ स्टेशन पर ना पहुंचे, इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क बढ़ाया गया था. इस टिकट की दर 50 रुपये कर दी गई. अब रेलवे ने निर्णय वापस ले लिया, जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से वसूला जाएगा.

इन स्टेशनों पर बढ़े थे दाम

उत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, बरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन शामिल है. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर भी ये व्यवस्था लागू की गई थी. वहीं दक्षिण रेलवे ने भी स्टेशन पर भीड़ कम रखने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की शुल्क को बढ़ा दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement