scorecardresearch
 

2024 में PM मोदी की वापसी क्यों होगी? BJP की इन तीन वजहों पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना से जुड़े प्रतिनिधियों ने 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टियों की जीत की संभावनाओं पर चर्चा की. इस दौरान शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भी बात हुई.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सत्र में हिस्सा लेते बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के प्रतिनिधि
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सत्र में हिस्सा लेते बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के प्रतिनिधि

India Today Conclave Mumbai 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 के इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की संभावनाओं पर बात की.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मोदी जी को 303 सीटें घोटालेबाजों को बचाने के लिए नहीं मिली है बल्कि घोटालेबाजों को जेल में डालने के लिए मिली है. मनीष सिसोदिया साढ़े सात महीने से जेल में बंद हैं. उनकी जमानत तक कोर्ट ने खारिज कर दी. 

यह पूछने पर कि क्या संजय सिंह की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध (Political Vendetta) की वजह से हुई है? इस पर भाटिया कहते हैं कि क्या पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी भी राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा है. चंद्रबाबू नायडू की गिफ्तारी भी राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से हुई है? ये सब फालतू बातें हैं. 

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के अपने साझेदार संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस मौन क्यो है? इस पर सुप्रिया ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले की वजह से हुई है. हम इस मामले में कोर्ट में असल याचिकाकर्ता हैं. दिल्ली विधानसभा में हमारा एक भी विधायक नहीं है जबकि बीजेपी के नेता प्रचार में व्यस्त थे. शराब घोटाले पर कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले बिगुल बजाया था. 

Advertisement

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हारने जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि इस चुनाव में पीएम मोदी अपनी रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे. लेकिन उनकी रिपोर्ट कार्ड में बड़ा सा जीरो है. देश में सबसे ज्याता मंहगाई दर है, बेरोजगारी चरम पर है. मणिपुर कई महीनों से जल रहा है. लेकिन पीएम मोदी एक बार भी मणिपुर नहीं गए. देश यह जानना चाहता है कि मोदी मणिपुर कब जाएंगे. महिला आरक्षण बिल को लेकर देश को बेवकूफ बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है. 

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीते साढ़े नौ साल में पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उनके अच्छे कामों की वजह से इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह तीसरी बार भी चुनकर सत्ता में आने वाले हैं. इसकी तीन वजह है- पहला जी20 समिट की मेजबानी से पीएम मोदी ने देश का मान दुनिया में बढ़ाया है. दूसरा चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग और तीसरा एशियाई गेम्स में भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल जीत रहे हैं. आज के समय में मोदी दुनिया में सबसे ऊंचे कद के नेता हैं. 

इस पर भाटिया की बात को बीच में ही काटते हुए कांग्रेस की सुप्रिया कहती हैं लेकिन इन तीनों में पीएम मोदी का क्या योगदान है? जी20 समिट की मेजबानी एक रोटेशनल प्रैक्टिस है. हर साल संगठन के किसी न किसी सदस्य को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मिलती है. इसी आधार पर इस बार भारत ने इसकी मेजबानी की. चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग में पीएम मोदी का क्या हाथ है. इसकी सफलता का श्रेय वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और रिसर्चर्स को जाता है. ठीक इसी तरह भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत की वजह से वे मेडल जीत रहे हैं. 

Advertisement

जातिगत जनगणना पर क्या बोले?

बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़ें जारी किए हैं. इन आकड़ों के तहत बिहार में 68 फीसदी आबादी ओबीसी बताई गई है. इन आंकड़ों को एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन आंखें खोलने वाला बता रहा है जबकि बीजेपी इसकी आलोचना कर रहे हैं. बीजेपी के गौरव भाटिया कहते हैं कि कांग्रेस और इन विपक्षी पार्टियों को अगर ओबीसी समुदाय की इतनी ही चिंता है तो सबसे पहले पीएम मोदी की इज्जत करना सीखें. पीएम मोदी के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक बातें की जाती हैं. पीएम मोदी खुद ओबीसी समुदाय से आते हैं. कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष सीताराम केसरी को किस तरह से पार्टी ऑफिस से उठाकर बाहर फेंका गया था. यह किसी से छिपा नहीं हुआ है. वह खुद ओबीसी थे. राहुल गांधी कई मौकों पर ओबीसी की बातें करते हैं. बीजेपी सरकार में 29 मंत्री ओबीसी समुदाय से आते हैं. 

इस चर्चा से जुड़ते हुए शिवसेना (ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी कहती हैं कि साढ़े नौ साल से जनता पीएम मोदी के मन की बातें सुनते-सुनते थक गई हैं. अब समय है कि वह महंगाई, बेरोजगारी और अन्य जरूरी मुद्दों पर बात करें. शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद राहुल शेवाले कहते हैं कि हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को फॉलो करते हैं. हम बेशक बीच के ढाई सालों में उनके नेतृत्व को भूल गए थे लेकिन फिर एकनाथ शिंदे ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया.

Advertisement

प्रियंका चतुर्वेदी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि INDIA गठबंधन ने जनता के बीच में विश्वास पैदा नहीं किया है. वह कहती हैं कि हमारे गठबंधन से बीजेपी परेशान हो गई है. अगर नहीं होती तो खुद पीएम मोदी गठबंधन के नाम को लेकर गलत बयानबाजी नहीं कर रहे होते. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement