तेलंगाना के हैदराबाद में रविवार को एक सड़क हादसे में 35 साल के शख्स की मौत हो गई. अजीब बात ये है कि मृतक मामूली देरी से बचने के लिए पुलिस चेकिंग से पीछा छुड़ाकर तेजी में भागा था जिसका नतीजा ऐसा हुआ कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने रविवार के ये जानकारी दी है. शख्स कथित तौर पर रूटीन ट्रैफिक चेक से बचने की कोशिश कर रहा था. यह घटना बालानगर इलाके में हुई, जहां पेशे से कारपेंटर शख्स की मौत हो गई.
पुलिस को देखते ही दौड़ा दी बाइक
उसने पुलिस को देखते ही चेकिंग से बचने के लिए तेजी से बाइक दौड़ा दी. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसकी बाइक बुरी तरह से फिसली. इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे कुचले जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
कांस्टेबल में नशे में होने का आरोप
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया, सड़क जाम कर दिया और दुर्घटना के लिए यातायात कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कांस्टेबल नशे में था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि बाइक सवार खुद फिसला था. मृतक के भाई की शिकायत के बाद बालानगर पुलिस स्टेशन में यातायात कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच जारी है.