आज पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच है. पंजाब हरियाणा के किसानों और सरकार में कोई समझौता नहीं हो पाया, जिसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बार किसानों के लिए दिल्ली का सफर मुश्किल होगा. पुलिस ने रास्ते में कील बिछा दी हैं. हाईवे पर दीवारें बना दी हैं, बडे बड़े बोल्डर रख दिए हैं. जेसीबी मशीनों से रास्ते खोद दिए हैं ताकी किसान दिल्ली न पहुंच पाए. लेकिन इसका असर आम जनता पर भी पड़ना शुरू हो गया है. किसानों के दिल्ली पहुंचने से पहले ही गाजीपुर, टिकरी, शंभू और सिंघू बॉर्डरों पर जाम लगना शुरू हो गया है.
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) रोड पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों का भारी जाम
गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर भारी जाम
नोएडा एक्सटेंशन में भी लगा भीषण जाम
किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है. इस वजह से नोएडा एक्सटेंशन में भीषण जाम लगा हुआ है. नोएडा एक्सटेंशन में गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. गौरसिटी मॉल के पास भीषण जाम लगा हुआ है.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बॉर्डर सील, कई रास्ते बंद, किसान आंदोलन पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
शंभू बॉर्डर से शुरू हुआ किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद
सुरक्षा के चलते केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को आज शाम तक के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले आज गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
किसान क्यों कर रहे दिल्ली मार्च?
आंदोलन को लेकर दिल्ली और बॉर्डर से जुड़े इलाकों में धारा 144 लागू है. हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू होने के साथ इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. दरअसल, केंद्र के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसान संगठन MSP की गारंटी की मांग कर रहे हैं. साथ ही किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर अड़े हैं. किसानों की पेंशन और ऋण माफी भी इस आंदोलन का बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा किसान संगठन पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं. किसान मार्च को लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दे रहा है.