IRCTC Tour Package: रण उत्सव कच्छ, गुजरात का एक काफी प्रसिद्ध त्योहार है. यह संगीत, नृत्य, व्हाइट रण की प्राकृतिक सुंदरता का एक कार्निवल है जहां आप टेंट सिटी और बहुत कुछ अनुभव कर सकते हैं. गुजरात में पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा और अक्षरधाम मंदिर आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. गुजरात को एशियाई शेरों का घर कहा जाता है. यहां के पर्यटन स्थलों के कारण इसे 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' भी कहते हैं. पूर्णिमा के दिन यहां आना हर यात्री का सपना होता है. यहां घूमने के लिए IRCTC ने टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपके घूमने, रहने और खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक करना होगा पैकेज.
रण उत्सव क्या है?
रण उत्सव एक वार्षिक उत्सव है जो भारत के गुजरात राज्य में कच्छ जिले के प्रसिद्ध रण में आयोजित किया जाता है. यह उत्सव असल में कच्छ के श्वेत रण का भव्य और रंगीन उत्सव है, जो पर्यटकों को कच्छ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और जीवन शैली से रूबरू कराता है. रन उत्सव हर वर्ष नवम्बर से फरवरी तक आयोजित होता है. यह इस मौसम के दौरान रण में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है. रण उत्सव का प्रमुख आकर्षण इसका अद्वितीय लोकेशन है. कच्छ के रण का यह हिस्सा रेत के सफेद विस्तृत मैदानों से घिरा हुआ है, जो पूर्णिमा की रात में चांदी जैसा चमकता है.
इसके अलावा, यहां के पारंपरिक नर्तकियों की प्रस्तुतियां, स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियाँ और हस्तशिल्प बाजार भी उत्सव के प्रमुख आकर्षण होते हैं. इसके अलावा, यहां कैंपिंग सुविधा भी प्रदान की जाती है, जहां पर्यटक रेगिस्तानी वातावरण का आनंद ले सकते हैं. रण उत्सव का प्रमुख उद्देश्य पर्यटकों को गुजरात की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना और इस क्षेत्र के पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. यह उत्सव न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है. रण उत्सव अपनी भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि के कारण विश्व भर के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है.
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम RANN-OF-KUTCH WITH KEVADIA है. इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होगी. जिसमें कच्छ, भुज और केवड़िया घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 रात और 7 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 13.11.2024 और 19.11.2024 को होगी. आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुक कर लें. इस पैकेज को बुक करने पर आपको फ्लाइट से गुजरात ले जाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 78,400 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 53,000 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 49,200 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 42000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 41000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 24000 रुपये लगेंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287930911
8287930902
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.