scorecardresearch
 

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए देशभर में कैशलेस इलाज की सुविधा, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेश जारी किया है. यह योजना 5 मई, 2025 से लागू हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केंद्र सरकार ने देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की योजना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेश जारी किया है. यह योजना 5 मई, 2025 से लागू हो गई है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति, जो किसी सड़क पर मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली सड़क दुर्घटना का शिकार होता है, वह इस योजना के प्रावधानों के अनुसार कैशलेस इलाज का हकदार होगा. 

इसके तहत पीड़ित व्यक्ति किसी भी नामित अस्पताल में 1.5 लाख रुपये के कैशलेस इलाज का हकदार होगा, जो दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों की अवधि के लिए वैध होगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) इस कार्यक्रम को लागू करने वाली एजेंसी होगी, जो पुलिस, अस्पतालों और राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement