किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. पंजाब में इसका मिला-जुला असर दिख रहा. शंभू बॉर्डर पर आज भी किसान बड़ी संख्या में मौजूद हैं...मोहाली के डेरा बस्सी टोल प्लाजा को किसानों ने घेरकर रखा है. हाईवे बंद कर दिया है. वहीं चंडीगढ के करीब खन्नौरी बॉर्डर पर भी किसान जमे हैं और जालंधर से बंद दुकानों की तस्वीरें आई हैं
एक तरफ किसान प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद हैं तो उनके ठीक सामने बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों के जवान शंभू बॉर्डर की उस पुलिया पर मोर्चेबंदी करके खड़े हैं जो हरियाणा और पंजाब को जोड़ती है.किसानों की कोशिश इसी पुलिया को क्रॉस करने की है.
पुलिस ने बनाई लक्ष्मणरेखा
शंभू बॉर्डर पर ग्राउंड जीरो पर एक बदलाव देखने को मिला है, किसान प्रदर्शनकारी और हरियाणा के जवानों के बीच में किसान संगठन की तरफ से एक मोटे पाइप की एक रस्सी खींच बांध दी गई और कहा गया है की प्रदर्शनकारी इसके आगे न बढ़ें, इसके आगे बढ़ते ही आंसू गैस का गोला छोड़ा जाता है. सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की बातचीत में यही मामूली बदलाव देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर, सुनील जाखड़ और ढिल्लों... पंजाब BJP के दिग्गज नेताओं का घर घेरेंगे किसान
आज भी छोड़े आंसू गैस के गोले
दूसरी तरफ पुलिस पर जहां हरियाणा पुलिस के जवान खड़े हैं वहां बड़ी संख्या में पत्थर पड़े हुए हैं जो बताते हैं की किस कदर पथराव हुआ है. किसान प्रदर्शकारी आज खेतों में उतरे, जिस वजह से दर्जन भर आंसू गैस के गोले हरियाणा पुलिस की तरफ से छोड़े गए हैं. पुलिस की तरफ से रुक रुक कर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. जैसे ही किसान हाईवे पर आगे बढ़े हल्का तो आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
शंभू सीमा पर डटे हुए हैं किसान
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया था. किसानों ने मंगलवार को मार्च शुरू किया और तब से पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसान यूनियन नेताओं और सरकार के बीच गुरुवार को तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. अगले दौर की बातचीत अब फिर रविवार को होगी.ॉ
यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाती महिला के पुराने वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर किया जा रहा शेयर