scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कोरोना वायरस संकट के बीच 27 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरी बार जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आ गए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके भाई जैसे दोस्त (लालू प्रसाद) का बेटा है इसी वजह से वह उनको सुनते रहते हैं.

Advertisement
X
जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी (फाइल फोटो)
जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संकट के बीच 27 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरी बार जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आ गए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके भाई जैसे दोस्त (लालू प्रसाद) का बेटा है इसी वजह से वह उनको सुनते रहते हैं. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1- मंदी पर सरकार ने भी लगाई मुहर, दूसरी तिमाही में -7.5 फीसदी की ग्रोथ

कोरोना वायरस संकट के बीच 27 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरी बार जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आ गए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही है. 

2- 'मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए सुनता रहता हूं', तेजस्वी पर भड़के नीतीश

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके भाई जैसे दोस्त (लालू प्रसाद) का बेटा है इसी वजह से वह उनको सुनते रहते हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और उन पर आरोप लगाया कि वह 1991 में हुई एक हत्या के मामले में शामिल हैं.

Advertisement

3- तेजस्वी का पलटवार, बोले- नीतीश कुमार इस्तीफा दे देते, फिर हत्या के मामले की जांच कराते

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक मेरे जैसे 31 साल के लड़के के पीछे लगे रहे. मेरा क्या-क्या नाम दिया. जनता ने हमें जनादेश दिया है और ये सरकार चोर दरवाजे से आई है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

4- दिल्ली: बुराड़ी का निरंकारी ग्राउंड बनेगा किसानों का जंतर-मंतर, मिली एंट्री की इजाजत

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब से मार्च निकाल रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है. शुक्रवार को बवाल के बाद पुलिस ने किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है.

5- IND vs AUS: विराट ब्रिगेड 375 का दबाव झेल नहीं पाई, ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच हारी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों से गंवा दिया है. शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना पाई.


 

Advertisement
Advertisement