scorecardresearch
 

Railway Stations की फोटोग्राफी और Video पर रोक, ज्योति मल्होत्रा के पकड़े जाने के बाद अलर्ट

Railway Stations photography and video ban: ईस्टर्न रेलवे ने ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स से स्टेशन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से परहेज करने की अपील की है. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद यह चेतावनी दी गई है. रेलवे ने निगरानी बढ़ाने और नियमों को सख्ती से लागू करने की बात कही है.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

Ban On Photography And Video Of Railway Stations: ईस्टर्न रेलवे (पूर्वी रेलवे) ने ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशनों की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करें. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. रेलवे ने कहा है कि स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक न हो सके.

ज्योति मल्होत्रा की हरकत के बाद उठाया गया कदम
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मल्होत्रा ने अपने व्लॉग में पूर्वी रेलवे क्षेत्र के सियालदह स्टेशन और बंगाल के दक्षिणेश्वर मंदिर समेत कई जगहों की यात्रा को कवर किया था.

कुछ यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स नियमों का पालन नहीं कर रहे'
ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की फोटोग्राफी पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन अब देशभर में सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए निगरानी और सख्ती बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और स्टेशनों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है.

Advertisement

कड़ाई से लागू किया जा रहा
प्रवक्ता ने आगे कहा कि मीडिया या समाचार चैनलों को किसी कार्यक्रम की कवरेज के लिए विशेष अनुमति मिल सकती है, लेकिन आम नागरिकों को स्टेशन परिसर की तस्वीरें या वीडियो लेने की इजाजत नहीं है. ईस्टर्न रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध पहले से ही लागू है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए अब इसे दोहराया और कड़ाई से लागू किया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन ने यह भी कहा कि देशभर के सभी रेल मंडलों और सेक्शनों में यह प्रतिबंध समान रूप से लागू रहेगा, और अब इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement