scorecardresearch
 

गोवा के बीच खूबसूरत हैं, लेकिन यहां आवारा कुत्ते डराते हैं… रूसी पर्यटक ने की ये मांग

रूसी महिला पर्यटक क्रिस्टीना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गोवा में समुद्र तट खूबसूरत हैं, हमें यहां घूमना पसंद है. मगर, अफसोस है कि यहां आवारा कुत्ते भी हैं, जिनके हमले से डर लगता है. उन्होंने गोवा सरकार और पर्यटन मंत्री से समुद्र तट पर पर्यटकों को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement
X
रूसी पर्यटक क्रिस्टीना ने गोवा के पर्यटन मंत्री से मांग की है कि कुत्तों के लिए केयर हाउस बनाए जाएं.
रूसी पर्यटक क्रिस्टीना ने गोवा के पर्यटन मंत्री से मांग की है कि कुत्तों के लिए केयर हाउस बनाए जाएं.

कुछ दिन पहले गोवा घूमने आई एक रूसी महिला पर्यटक पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. हमले में रूसी पर्यटक बाल-बाल बच गई थी. स्थानीय मछुआरे पेले ने महिला को इन कुत्तों के चंगुल से बचाया. इस रूसी पर्यटक का नाम क्रिस्टीना है. वह साउथ गोवा के बनावली बीच पर घूमने आई थी. 

इस हमले के बाद क्रिस्टीना ने गोवा सरकार और पर्यटन मंत्री से समुद्र तट पर पर्यटकों को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि गोवा में समुद्र तट खूबसूरत हैं, हमें यहां घूमना पसंद है. मगर, अफसोस है कि यहां आवारा कुत्ते भी हैं, जिनके हमले से डर लगता है.

यह भी पढ़ें- '20 करोड़ रुपये दो नहीं तो...', गोवा के मंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

क्रिस्टीना पिछले कुछ दिनों से साउथ गोवा में रह रही थीं. वह कुछ देर टहलने के लिए बनावली समुद्र तट तक आती थी. क्रिस्टीना ने कहा कि मैं गोवा में पहली बार आई हूं. यहां के समुद्र तट बहुत साफ और सुंदर हैं. मैं इस खूबसूरत जगह से प्यार करने लगी हूं. यहां के लोग बहुत दयालु हैं और उनके चेहरों में मुस्कुराहट रहती है. 

Advertisement

यहां बहुत स्वादिष्ट खाना मिलता है और यहां पर बहुत सारी अच्छी चीजे हैं. मगर, यहां एक बड़ी समस्या भी है, जिसके बारे में मैं आपको बताना चाहती हूं. यहां बीच में बहुत से आवारा कुत्ते हैं. बनावली समुद्र तट पर मुझे करीब 10 कुत्तों ने घेर लिया. उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. इस बीच स्थानीय मछुआरे पेले ने मुझे बचाया. 

यह बहुत बहादुरी भरा काम था और मैं इसकी प्रशंसा करती हूं. मैं गोवा के पर्यटन मंत्री से कहना चाहती हूं कि आवारा कुत्तों के लिए केयर हाउस बनाए जा सकते हैं. इस बीच, रूसी महिला पर्यटक को कुत्तों के चंगुल से बचाने वाले मछुआरे पेले ने भी मांग की कि सरकार को गोवा में समुद्र तट पर घूम रहे कुत्तों की उचित देखभाल करनी चाहिए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement