scorecardresearch
 

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का प्रकोप, जानें देश में कैसा रहेगा सर्दी का सितम

Weather Update: राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश के चलते फिर ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का सितम जारी रहेगा. साथ ही उत्तर भारत में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी, बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. आइए जानते हैं देश में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
X
राजस्थान के पुष्कर में रविवार को जोरदार बारिश हुई है.
राजस्थान के पुष्कर में रविवार को जोरदार बारिश हुई है.

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार (29 जनवरी) सुबह से मौसम ने करवट बदली है. यहां बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है. देर शाम से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. अगले 12 घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रहने का अनुमान है. जानिए, अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्ली में छाए रहे बादल

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. रविवार को शीतलहर और बारिश के कारण सुबह से बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज बदलने वाला नहीं है. उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है.

एनसीआर के आसपास इलाके में तेज हवाएं और बारिश

रविवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाके (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली) समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है. हालांकि दिल्ली और नोएडा में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश भी हुई है. अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को फिर ठंड का प्रकोप सताने लगा है.

पुष्कर में 20 साल बाद मावठ में मूसलाधार बारिश

राजस्थान के पुष्कर में रविवार को करीब 2 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. पुष्कर में कई सालों बाद मावठ की मूसलाधार बरसात हुई. शहर की सारी सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. जानकारों का कहना है कि 20 साल बाद इस तरह की बरसात हुई है. मौसम का मिजाज बदलने से शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement

पुष्कर

बारिश के कारण गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण आज तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंचा जो कल यानी 30 जनवरी को 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. बता दें कि दिल्लीवासियों को कल यानी सोमवार को भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अनुमान है कि दिल्ली में 30 जनवरी को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही बढ़ती ठंड भी महसूस होगी.

राजधानी के साथ-साथ नोएडा में बारिश और आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान घटकर 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. फरीदाबाद में बारिश के साथ-साथ ठंड का प्रकोप भी रहेगा, यहां न्यूनतम तापमान नोएडा से भी कम 11 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

30 जनवरी को कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्से और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के साथ-साथ उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 29 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी को भी इन राज्यों में हल्की बारिश दोबारा देखने को मिल सकती है.

31 जनवरी से पूरे उत्तर पश्चिम भारत से मौसम साफ होने का अनुमान है. स्काईमेट के अनुसार, 30 जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम और पश्चिम राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी गिरना शुरू हो जाएगा, जिससे ठंड फिर लौटकर आएगी.

Advertisement

दिल्ली

पहाड़ों पर भी बारिश ने दी दस्तक

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बारिश ने दस्तक दी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को भारी बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते श्रीनगर में तापमान -2 तक पहुंच गया है. अगले 2 दिन भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. 30 और 31 जनवरी को शिमला में बारिश जारी रहेगी. साथ ही तापमान 1 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे का सितम

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 30 जनवरी को बारिश के आसार बने हुए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज (29 जनवरी ) न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को लखनऊ में बारिश का अनुमान है लेकिन तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में लखनऊ के लोगों को घने कोहरे और धुंध का सामना करना पड़ सकता है.

(पुष्कर से दिनेश पाराशर का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement