दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के एक बड़े संयुक्त अभियान में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. तीन राज्यों-दिल्ली, मुंबई और झारखंड में चलाए गए इस ऑपरेशन में कुल पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह मॉड्यूल ISIS से प्रेरित था और दिल्ली में केमिकल बमों के जरिए बड़े हमले की फिराक में था.
पुलिस ने बुधवार को पहले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया. ये दोनों मुंबई के रहने वाले हैं और इनके पास से हथियार और आईईडी (IED) बनाने का सामान बरामद हुआ.
वहीं, तीसरे आतंकी असहर दानिश को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया, जिसके ठिकाने से केमिकल आईईडी बनाने का सामान बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: गुजरात में अलकायदा से जुड़े 4 आतंकी गिरफ्तार, लोगों को कट्टरपंथ की राह पर लाने की थी साजिश
म बनाने में एक्सपर्ट हैं कई सदस्य
देर रात चले ऑपरेशन में मिली जानकारी और सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिससे कुल गिरफ्तार आतंकियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पुलिस के मुताबिक, इस मॉड्यूल के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में एक्सपर्ट हैं.
पुलिस ने बताया कि यह आतंकी नेटवर्क दिल्ली में एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था. इस सफल ऑपरेशन ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संकेत दिया है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसकी जानकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है.