Delhi-NCR Weather Live Delhi-NCR Weather Live: पिछले 24 घंटों में भारत के अलग‑अलग हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा है. दिल्ली में कुछ स्थानों पर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रही है. आज 11 जनवरी को दक्षिण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है.
मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और झारखंड सहित कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
दिल्ली-एनसीआर में कल 12 जनवरी को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 18°C से 20°C और न्यूनतम तापमान 2°C से 4°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रह सकता है.
दिल्ली में कई इलाकों की हवा लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, शाम 5 बजे आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 दर्ज किया गया है. इसके अलावा AQI चांदनी चौक में 327, नेहरू नगर में 344, पंजाबी बाग में 303 और वजीरपुर में 310 दर्ज किया गया.
आज 11 जनवरी को दिल्ली‑एनसीआर में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. कई जगहों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. रात में कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. IMD के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक (1.6 से 3.0°C) रहने का अनुमान है.
आज उत्तरी राजस्थान में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. IMD के अनुसार 11 से 16 जनवरी के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में भी शीत दिवस की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.
आज राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सुबह के समय कुछ इलाकों में घने कोहरे छाया रहेगा.
मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, दोपहर 2 बजे आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 331 दर्ज किया गया. चांदनी चौक में 328, नेहरू नगर में 348, पंजाबी बाग में 302 और वजीरपुर में 308 AQI है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार बना हुआ है. आनंद विहार, चांदनी चौक, नेहरू नगर, पंजाबी बाग और वजीरपुर समेत कई जगहों पर AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है.
IMD ने 12 और 13 जनवरी को राजस्थान के कुछ इलाकों में गंभीर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और झारखंड भी शीतलहर की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश में सुबह शीतलहर का असर दिखाई दिया है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. शिमला ठंड से ठिठुरता नजर आया है. ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और तेज कर दिया है.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कुड्डालोर और विलुप्पुरम के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूरे राज्य में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली के कई इलाकों में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार, विवेक विहार समेत कई क्षेत्रों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब के प्रमुख शहरों में घना कोहरा छाया रहा. अमृतसर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इसे सबसे ठंडा शहर बनाता है. इसके बाद फरीदकोट, बठिंडा, गुरदासपुर, पटियाला और मंसा में भी तापमान गिरावट दर्ज की गई. बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार, 11 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 16°C से 18°C और न्यूनतम तापमान 3°C से 5°C के बीच रहने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बना रह सकता है. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा छाया रहेगा, जबकि कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
कश्मीर में कड़ाके की ठंड से लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. रविवार रात श्रीनगर का तापमान गिरकर माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया. आने वाले दिनों में भी यहां ठंड का असर इसी तरह बने रहने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में शीतलहर का असर जारी है. एम्स, अक्षरधाम मंदिर, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और कर्तव्य पथ के आसपास ठंड का कहर साफ दिखाई दे रहा है.