Delhi NCR Weather Live Delhi Weather Live Updates: देश के कई हिस्सों में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ राजस्थान, के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति रहेगी. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. IMD के अनुसार 11 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 16°C से 18°C और न्यूनतम तापमान 3°C से 5°C के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जनवरी को राजस्थान के कुछ इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की बहुत संभावना है. इसके अलावा आने वाले दिनों में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और झारखंड में भी शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के असर से आज तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 10 से 12 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है.
IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तट के पास मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र में करीब 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चल रही हैं. यह 10 जनवरी की आधी रात तक करीब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हो जाएगी.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में 10 जनवरी को रात के समय हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा. आज अधिकतम तापमान 17°C से 19°C के बीच रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा
मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और बिहार के कुछ स्थानों पर गंभीर शीतलहर जैसी स्थिति भी दर्ज की गई है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर का असर देखा गया है.वहीं, उत्तराखंड में कई जगहों पर पाला पड़ने की स्थिति दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने बताया, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब (डीप डिप्रेशन) के असर से 10 जनवरी को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की बहुत ज्यादा संभावना है. 11 जनवरी को भी यहां भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके साथ-साथ मध्य भारत और महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, अगले कुछ दिनों में यहां तापमान में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में भी आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को श्रीनगर का तापमान रात के दौरान माइनस 5 डिग्री से भी नीचे चला गया, जिसके कारण पानी के स्रोतों के साथ-साथ डल झील भी धीरे-धीरे जमने लगी है.

गुलमर्ग और सोनमर्ग में रात का तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक कश्मीर में इसी तरह की ठंड बनी रहेगी.
IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान मुख्य रुप से साफ रहेगा. सुबह के समय हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी और इसकी गति 10 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दोपहर में हवा की गति बढ़कर उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी. वहीं, शाम और रात में हवा की गति घटकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से कम रह जाएगी.
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर पर धुंध की पतली परत छाई हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, अक्षरधाम इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 425 दर्ज किया गया है. एम्स और आसपास के इलाकों मे भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर देखा जा सकता है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया है. जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है.