हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के नाम पर सड़कों के नामकरण की मांग होने लगी है. ताजा मांग दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल की तरफ से की गई है. बीजेपी नेता की मांग है कि लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए.
मेरा @tweetndmc से आग्रह है कि वह अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत रोड कर दे
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) December 12, 2021
यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भारत माता की जय
जय हिंद pic.twitter.com/c8x1ykT9B8
नई दिल्ली नगर परिषद को लिखे सभी पत्र में, नवीन कुमार जिंदल ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि जनरल बिपिन रावत के बाद अकबर रोड का नाम बदलकर देश के पहले सीडीएस की यादें स्थायी रूप से दिल्ली में स्थापित की जाएं. मुझे विश्वास है कि परिषद द्वारा जनरल रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.''
VVIP एरिया है अकबर रोड
अकबर रोड राजधानी का वीवीआईपी जोन है जो इंडिया गेट चौराहे से लेकर तीन मूर्ति गोल चक्कर तक फैला हुआ है. इसी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आवास है.
वीके सिंह भी लिख चुके पत्र
दरअसल, इस सड़क का नाम बदलने की यह मांग पहली बार नहीं हो रही है. इसस पहले, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की थी. इसे कई बार बदलने की कोशिश भी की जा चुकी है. अक्टूबर में, अकबर रोड के एक साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया था और पोस्टर को 'सम्राट विक्रमादित्य मार्ग' के रूप में घोषित करते हुए पोस्टर लगाए गए थे. तब हिंदू सेना ने यह दावा किया था.
एंड्रयूज गंज का भी नाम बदलने की मांग
इससे पहले, साउथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने अपने एंड्रयूज गंज (Andrews Ganj) वार्ड में एक सड़क का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की है. यह मांग स्थाई समिति की मासिक बैठक में की गई.