scorecardresearch
 

Cyclone Yaas: झारखंड-बिहार-यूपी तक असर, जानिए मौसम विभाग का क्या है अलर्ट

साइक्लोन यास का बंगाल, ओडिशा पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लेकिन पड़ोसी राज्यों को लेकर भी मौसम विभाग ने बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया है. यूपी, बिहार, झारखंड में भी साइक्लोन यास के कारण तेज बारिश हो सकती है. 

Advertisement
X
साइक्लोन यास के कारण हो रही है तेज बारिश (फोटो: PTI)
साइक्लोन यास के कारण हो रही है तेज बारिश (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी-बिहार-झारखंड तक होगा साइक्लोन यास का असर
  • बुधवार शाम को झारखंड में बारिश की संभावना: एक्सपर्ट

कोरोना महामारी के बीच आए साइक्लोन यास के कारण पूर्वी राज्यों में संकट बढ़ गया है. साइक्लोन यास का बंगाल, ओडिशा पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लेकिन पड़ोसी राज्यों को लेकर भी मौसम विभाग ने बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया है. यूपी, बिहार, झारखंड में भी साइक्लोन यास के कारण तेज बारिश हो सकती है. 

साइक्लोन यास का लैंडफॉल भले ही ओडिशा में हुआ हो, लेकिन बिहार-झारखंड समेत हिन्दी पट्टी के कुछ राज्यों में इसका असर दिखेगा. मौसम वैज्ञानिक आरके. जेनामनी के मुताबिक, साइक्लोन ने बालेश्वर के दक्षिण में लैंडफॉल किया, ये अब झारखंड की ओर बढ़ रहा है. झारखंड में रेडअलर्ट जारी है, वहां बुधवार शाम से ही बारिश शुरू हो जाएगी. 

आरके. जेनामनी के मुताबिक, इसके बाद दक्षिण बिहार में और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में यह सिस्टम जाएगा.  27 और 28 तारीख को उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जाकर के खत्म होगा. उन्होंने कहा कि बारिश का असर तो बहुत सारे जिलों में होगा, लेकिन हवा का जो आंकलन अभी है वह 100 किलोमीटर के आसपास है. ये कितने जिलों में अपना असर दिखाएगी, उसको देखने होगा.


ऐसे में झारखंड, यूपी, बिहार में क्या तैयारियां हो रही हैं, एक नज़र डालिए...

बिहार...
बिहार को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. पटना सहित 26 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा है, करीब 160 MM तक बरसात हो सकती है. यानी बिहार में भी चक्रवात यास अपना बड़ा असर दिखा रहा है. 

बीते दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चक्रवात यास को लेकर एक अहम बैठक की थी. मुख्यमंत्री ने एजेंसियों को राहत-बचाव के लिए अलर्ट पर रहने के लिए कहा, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, उनपर किसी तरह का प्रभाव ना हो, ऐसी तैयारी रखें.


झारखंड...
ओडिशा-बंगाल के अलावा झारखंड में भी इस साइक्लोन का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही यहां के लिए चेतावनी जारी की थी, अब 26 मई की सुबह से ही यहां मौसम ने करवट ली है. झारखंड में कोल्हान, खूंटी, सिमडेगा, रांची के आसपास तेज बारिश, तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है. 

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस क्रम में लोहरदगा, रामगढ़ और बोकारो में भी भारी वर्षा, 90 किमी प्रति घंटा से अधिक गति से हवा चलेगी. गुरुवार को भी रांची के अलावा सरायकेला-खरसावां, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा,  सिमडेगा एवं इसके आसपास के इलाके में भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का बहाव भी होगा. 

उत्तर प्रदेश... 
यूपी को लेकर भी चक्रवात यास पर चेतावनी जारी की गई है. यहां 26 से 28 मई के बीच बारिश, आंधी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई को यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के तौर पर इसका असर देखा जा सकता है. वाराणसी के आसपास के जिलों के साथ प्रयागराज, गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक इसका असर दिख सकता है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement