
Cyclonic Storm Jawad Latest Updates: चक्रवाती तूफान 'जवाद' पुरी तट से टकराने से पहले ही कमजोर पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान जवाद के रविवार (05 दिसंबर) दोपहर तक पुरी के तट से टकराने के आसार हैं.
तूफान के कारण मौसमी गतिविधियों से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में आज (रविवार) यानी 05 दिसंबर को भारी बारिश (Heavy Rain) होगी.
The DD lay centered at 0530hrs IST of 05th Dec, over northwest & adjoining westcentral BoB near Lat18.2°N, Long85.4°E, about 130km SSE of Gopalpur. Likely to move north-northeast wards, weaken further into a Depression and reach Odisha coast near Puri around noon of today. pic.twitter.com/vEqvsiddnW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2021
कमजोर पड़ रहा चक्रवाती तूफान जवाद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'जवाद' कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया है. रविवार दोपहर तक इसके पुरी पहुंचने के आसार हैं. माना जा रहा है कि पुरी पहुंचने से पहले ही यह और कमजोर पड़ सकता है. चक्रवाती तूफान जवाद का कमजोर पड़ना आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए राहत की खबर है.
#WATCH | The sea at Digha has turned rough due to cyclonic circulation over the Bay of Bengal
— ANI (@ANI) December 5, 2021
"Deep Depression remnant of cyclonic storm Jawad to weaken further into a Depression, reach Odisha coast near Puri around noon today," says IMD. pic.twitter.com/kuS6OzqsZX
चक्रवात जवाद को लेकर मौसम विभाग (IMD) की पैनी नजर बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है.

आईएमडी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटों से लगे क्षेत्रों और उत्तरी ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy To Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 6 दिसंबर यानी सोमवार को असम, मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
बता दें कि चक्रवात जवाद के असर को देखते हुए ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 64 टीमों को तैनात किया था. वहीं, इन राज्यों की कई ट्रेनों को रद्द कर 5 दिसंबर तक के लिए रद्द करने का फैसला किया गया.