scorecardresearch
 

Cyclone Biparjoy Updates: साइक्लोन बिपरजॉय अगले 48 घंटे में होगा एक्टिव, भारत में सबसे पहले गोवा फिर इन राज्यों में दिखाएगा असर

मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिपरजॉय अगले 48 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. आईएमडी का कहना है कि इस साल अरब सागर में आए पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Cyclone Biparjoy Updates
Cyclone Biparjoy Updates

देश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है. इस तूफान का असर गोवा, मुंबई, पोरबंदर और कराची में देखने को मिल सकता है. इस दौरान यहां तेज हवाएं व बारिश होने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  शुक्रवार को कहा कि बिपरजॉय अगले 48 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. 

इन राज्यों पर पड़ेगा असर

आईएमडी के अनुसार, 9 जून को खतरनाक चक्रवाती तूफान सुबह साढ़े पांच बजे गोवा से 820 किमी पश्चिम में और मुंबई से 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 850 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1140 किमी दक्षिण में अरब सागर के ऊपर स्थित था. मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिपरजॉय अगले 48 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. आईएमडी का कहना है कि इस साल अरब सागर में आए पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.

तेज हवाएं और बारिश होगी

यह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इसका रूप विकराल होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान की चपेट में गोवा, मुंबई, पोरबंदर और कराची के तटीय इलाके आ सकते हैं. चक्रवात के कारण 10, 11 और 12 जून को हवा की गति 45 से 55 नॉट तक जा सकती है और गति 65 नॉट के निशान को भी छू सकती है. चक्रवात दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र सहित तटीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे ला सकता है.

Advertisement

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, हल्के-हल्के तूफान समुद्र के ऊपर लगातार कमजोर होगा और समुद्र तट तक पहुंचने पर अपनी ताकत कम कर सकता है. ये तूफान पाकिस्तान या ईरान तट की ओर जाएगा या हो सकता है कि ये ओमान और होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर बढ़े.

 

Advertisement
Advertisement